तहसीलदार ने पल्लेदार को पिटवाया, फ्रैक्चर, हंगामा, विरोध

shailendra gupta
ग्वालियर। डबरा की कृषि उपज मंडी में हरीबाबू सेठ का धान तुलाई का कांटा सरकाने को कहने पर पल्लेदार बंटी साहू ने तहसीलदार दीपक शुक्ला से मालिक के आने पर हटाने की बात कही। इस पर तहसीलदार ने गुस्सा होते हुये स्वयं एवं पुलिस वालों तथा ड्रायवर से बंटी साहू को इतना पिटवाया कि उसके हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।

संभवतः फैक्चर हो गये हैं। पल्लेदारों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा स्थानीय सिविल अस्पताल में दिलाने के बाद ग्वालियर रैफर किये जाने पर इलाज हेतु ग्वालियर गंभीर हालत में भर्ती कराया है। घटना से उत्तेजित होकर पल्लेदारों ने काम बंद कर दिया और तहसीलदार तथा अन्य पर एफआईआर की मांग कर मंडी कार्यालय का घेराव कर दिया। तनाव की सूचना पाकर आसपास के सभी थानों का पुलिस बल अधिकारियों ने बुलवाकर मंडी में तैनात कर दिया।

अधिकारी ड्रायवर के खिलाफ कायमी के लिये तैयार हैं, लेकिन पल्लेदार तहसीलदार के खिलाफ कार्यवाही पर अड़े हैं। कुछ समय के लिये अज्ञात लोगों ने पथराव भी किया, जिससे एक पत्रकार मामूली घायल है एवं पुलिस का बज्र वाहन का कांच टूट गया। समाचार लिखे जाने तक भारी पुलिसबल मंडी प्रांगण में तैनात है तनाव बना हुआ है। स्थानीय एसडीएम और एसडीओपी तथा अन्य अधिकारी मामले को सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं। अभी तक किसी के खिलाफ प्रकरण कायम नहीं किया गया है। तनाव बना हुआ है।


निगम की गौशाला में ठंड और बिना इलाज के 38 गायों की मौत
ग्वालियर। मुरार के लाल टिपारा स्थित नगर निगम की गौशाला में सर्दी, अव्यवस्था और इलाज के अभाव में 38 गायों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही दोपहर 3 बजे अपर आयुक्त एमएल दौलतानी मेयर, सभापति तथा अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, गायों को सर्दी से बचाने के लिये कंबल और हीटर लगाने का फरमान सुनाया गया। निगम कमिश्नर ने चिकित्सक डाॅ0 उपेन्द्र यादव को नोटिस देकर तीन दिन में जबाव मांगा है। इससे पहले बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर धरना दिया।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!