शिवपुरी। पंचायत स्तरीय निर्वाचन प्रक्रिया में सरपंच एवं पंचों के मतों की मतगणना मतदान स्थल पर होना है। जिस्से कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ ने मतगणना ब्लाॅक स्तर पर कराये जाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधीश शिवपुरी को सौंपा है।
राज्य निर्वाचन आयोग की नवीन व्यवस्था अनुसार मतदान स्थल पर सरपंच एवं पंच के मतपत्रों की मतगणना मतदान दिवस के दिन ही कराये जाने के निर्देश हैं। साथ ही अप्रत्याशित घटना घटित होने पर या अपरिहार्य कारणोें पर ही सरपंच एवं पंचों के मतपत्रों की मतगणना अगले दिन ब्लाॅक स्तर पर कराई जानी है जो कि कर्मचारी हित मे नहीं है।
ज्ञापन मे कर्मचारी संघों ने मांग करते हुये बताया है कि मतदान केन्द्र पर गणना कराये जाने से पूर्व मे भी कई कर्मचारी अप्रिय घटना के षिकार हुये हैं। जब्कि इसके पष्चात जब मतगणना प्रक्रिया ब्लाक स्तर पर कराई गई जो पूर्ण निष्पक्ष एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न हुई थी।
संयुक्त मोर्चा कर्मचारी संघ ने सरपंच एवं पंचों के मतपत्रों की गणना ब्लाॅक स्तर पर कराये जाने एवं निर्वाचन प्रक्रिया में कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग को लेकर ज्ञापन जिलाधीष की ओर से अपर कलेक्टर जेड यू शेख को सौंपा। ब्लाॅक स्तर पर मतगणना की मांग करने वालों मे चन्द्रषेखर शर्मा, राजेन्द्र पिपलौदा, राजकुमार सड़ैया, रषीद खां साबिर, पुरूषोत्तम कांत शर्मा, कमलकांत कोठारी, सुनील उपाध्याय, स्नेह रघुवंषी, अरविन्द सरैया, संजय भार्गव, अतर सिंह धानुक, राजेन्द्र जैन, कैलाष शर्मा, प्रदीप शर्मा, वेद प्रकाष शर्मा, महावीर मुदगल, दिलीप त्रिवेदी, महेन्द्र करारे, जितेन्द्र शर्मा, राधेष्याम गुप्ता, रामकृष्ण रघुवंषी, राघवेन्द्र रघुवंषी, जयप्रकाष शर्मा, अरविन्द जैन, योगेष मिश्रा, कल्याण वर्मा, मल्खान सिंह यादव, भागीरथ रघुवंषी, भारतभूषण रावत, प्रदीप शर्मा, जगदीष शर्मा, विजय पाठक, राजबिहारी शर्मा, आषा सिंह परिहार, रूसषाना बानो, जवाहर रावत, राधेष्याम शर्मा, आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।