ग्वालियर। ग्वालियर में वरिष्ठ नेताओं की संख्या ज्यादा होने और अपने पसंदीदा अधिवक्ताओं को पदों पर नियुक्ति कराने के लिये सिफारिशें अधिक आने तथा पुरानी शिकवा शिकायत होने के कारण शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्तियां अधर में लटकी हैं, उच्च न्यायालय में शासकीय अधिवक्ताओं की नियुक्ति न होने से पैनल अधिक्ताओं का सहयोग लेकर काम चलाया जा रहा है।
ग्वालियर खण्डपीठ में अतिरिक्त महाधिवक्ता सहित 13 शासकीय अभिभाषक हैं। उप महाधिवक्ता तथा दो उप शासकीय अधिवक्ता के पद लम्बे समय से रिक्त हैं, दो उप शासकीय उप महाधिवक्ताओं का कार्यकाल 3 माह पहले समाप्त हो चुका है। इस दौरान जिस प्रकार से पुरानी नियुक्तियां हुई हैं, उसकी भी शिकवा शिकायतें किये जाने की चर्चा है, इससे अभिभावकों में भी रोष है। भाजपा की विचारधारा वाले अभिभाषक मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जता चुके हैं। पार्टी के ताकतवर नेता अपने-अपने लोगों को पदों पर बैठालना चाहते हैं, इसलिये यह नियुक्तियां लटक जाती हैं, सभी यह जानते हैं कि केन्द्रीय मंत्री जिस सूची को फाइनल करेंगे, वही सूची अंतिम रूप लेगी। फिलहाल नियुक्तियों के जोड़तोड़ जारी है।
देश की सुरक्षा व विकास में अपना योगदान दें
ग्वालियर। सीमा सुरक्षाबल अकादमी में बीएसएफ की 49वीं वर्षगांठ बड़े हर्षोल्लास के साथ मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह तोमर व अन्य अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति में मनाई गई। इस अवसर पर श्री तोमर ने उपस्थित समस्त बीएसएफ कर्मियों व परिजनों को सीमा सुरक्षा बल स्थापना दिवस की सुरक्षा से लेकर काउंटर इमरजेंसी व आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी तथा नक्सल विरोधी अभियान में दिये गये योगदान के बारे में जानकारी दी। साथ ही समस्त प्रहरियों एवं प्रशिक्षुओं से अपील की, कि देश हित को सर्वोपरि रखते हुये, देश की सुरक्षा व विकास में अपना योगदान दें। इससे पूर्व श्री तोमर ने अजय प्रहरी शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र चढ़ाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि को सेरेमोजिनयल गार्ड द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई परेड स्थल पर सलामी दी।
डबरा में नगर पालिका हेतु मतदान सम्पन्न
ग्वालियर। डबरा नगर पालिका के अध्यक्ष एवं पार्षदों के चुनाव हेतु मतदान 77.80 प्रतिशत हुआ। छुटपुट घटनाओं को छोड़कर अधिकांश वार्डों में मतदान शांति से सम्पन्न हुआ। कलेक्टर पी. नरहरि एवं एसडीएम विजय दत्ता के निर्देशन में सुबह से ही पूरे क्षेत्र में अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने निर्धारित ड्यूटी पर जाकर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराये, वार्ड 19 एवं 24 में फर्जी मतदान करने आये, युवकों को पुलिस पकड़ ले गई। समाचार लिखने तक कार्यवाही नहीं हो सकी थी, इसके अलावा वार्ड 8 में कुछ अवांछित लोगों को हटाने के लिये पुलिस हल्का लाठी चार्ज भी किया। अध्यक्ष पद पर भाजपा की ओर से आरती मौर्य और बसपा प्रत्याशी सत्यप्रकाशी परसेंड़िया के बीच मुकाबला माना जा रहा है। वहीं वार्डों में मिली-जुली स्थिति रहने की संभावना हैं। कुछ बागी निर्दलीय भी समीकरण गड़बड़ा सकते हैं। कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गये।