भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष से उधारी वापस मांगी तो हमला कर दिया

भोपाल। सतना में वोल्वो कंपनी के दफ्तर में शनिवार को खूब हंगाम बरपा। यहां के भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह ने कंपनी के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की। इतना ही नहीं उन्होंने कंपनी को ताला लगवा देने की धमकी भी दी। इसे सत्ता का नशा कहे या नेता की दादागीरी।


कंपनी के कर्मचारियों का कसूर बस इतना था कि उन्होंने अध्यक्ष से मशीन के बकाए का तगादा कर दिया था। वोल्वो कंपनी के मैनेजर शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि गगनेंद्र सिंह ने उनकी कंपनी से एक मशीन खरीदी थी। इसका कुछ भुगतान रुका हुआ है। शनिवार को गगनेंद्र ने अपने कर्मचारियों को मशीन के कुछ पार्ट्स लेने के लिए कंपनी के दफ्तर भेजा। इस पर हमने पुराना बकाया अदा न करने तक सामान देने से इनकार कर दिया। इसी के कुछ देर बाद गगनेंद्र दफ्तर पहुंचे और मारपीट की।

दी ताला लगवा देने की धमकी
बात करीब साढ़े 11 बजे की है। भाजपा नेता गगनेन्द्र प्रताप सिंह गाड़ियों के कुछ पार्ट लेने आए थे। उनकी तरफ से तीन-चार महीने से बिल बाकी था। इसी के चलते कर्मचारियों ने पार्ट देने से मना कर दिया। बस इसी बात को लेकर नाराज जिला पंचायत अध्यक्ष वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करने लगे। भाजपा नेता ने कंपनी के किसी भी कर्मचारी को नहीं छोड़ा, पूरे ऑफिस में घूम-घूमकर उन्होंने कर्मचारियों का लात-घूंसे मारे। इसके बाद कंपनी को ताला लगवा देने की धमकी देते हुए वह वहां से चले गए।

नेता जी की मार खाते रहे कर्मचारी
इसी बीच सूचना पाकर कुछ मीडियाकर्मी भी मौका-ए-वारदात पर पहुंच गए थे। घबराए कर्मचारियों ने मीडियाकर्मियों को सारे घटनाक्रम से अवगत करवाया। कर्मचारियों का कहना है कि भाजपा नेता ने दफ्तर में खूब दादागीरी दिखाई। वहां मौजूद किसी भी स्टाफ मेंबर को नहीं बख्शा। सत्ताधारी पार्टी के नेता होने की वजह से बेचारे कर्मचारी भी कुछ नहीं बोले और नेता की मार खाते रहे।

रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी
जिला पंचायत अध्यक्ष ने हमारे साथ मारपीट की है, इसकी लिखित शिकायत हमने अपनी कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों से की है। उनके निर्देशों के बाद ही पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
शिवचरण द्विवेदी, मैनेजर वोल्वो कंपनी

आरोप झूठा है
मुझे कुछ सामान लेना था तो मैं कंपनी के दफ्तर गया था। वहां मैंने सामान लिया और पुराना भुगतान देकर रसीद ले ली है। मारपीट करने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है।
गगनेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!