भोपाल। 'यार दीप्ति मैम, यू आर फाड़ू टीचर ऑफ बीएसएसएस। जब हम कॉलेज से जाएंगे तब आपको बहुत मिस करेंगे।’ BSSS-Confessions-Uncensored नाम से फेसबुक पेज पर एक स्टूडेंट ने यह कन्फेस किया। फीलिंग्स को शेयर करने के लिए यंगस्टर्स कन्फेशन पेज का भी इस्तेमाल कर रहे हैं।
वैसे कॉलेज ईवेंट्स हों या वर्कशॉप या फिर एनुअल फंक्शंस, स्टूडेंट्स खुलकर एक-दूसरे से मिलते हैं। फिर यहीं से शुरू होता है फ्रेंड्स के बीच दोस्ती, क्रश और अफेक्शन। इसमें गलती करना और माफी मांगना भी कॉमन है।
अब हर बड़े ईवेंट के बाद फेसबुक पर कन्फेशन पेज क्रिएट हो रहा है। कन्फेस करने के लिए एफबी कन्फेशन पेज स्टूडेंट्स के बीच पॉपुलर हो रहे हैं। यहां तक कि राहगीरी डे शुरू होने के बाद से इस नाम से भी पेज बन चुका है। इस पर अब तक हजारों लाइक्स मिल चुके हैं।
किसी को प्यार, किसी को माफी
मैनिट स्टूडेंट हर्षित शर्मा ने बताया, ‘सेकंड ईयर में मेरी मुलाकात क्लास की ही एक लड़की से हुई थी। थर्ड ईयर तक आते-आते अफेक्शन बढ़ता गया, लेकिन मैं एक्सप्रेस नहीं कर पाया। कन्फेशन पेज पर पोस्ट करने के बाद मेरा मैसेज पहुंच गया।’
वहीं, आईएचएम के स्टूडेंट गौरव्निक ने बताया, ‘मेरा सीनियर्स से झगड़ा हो गया था, इसके बाद सीनियर्स पासआउट हो गए। सॉरी बोलने के लिए फेसबुक कन्फेशन पेज पर ही अपनी फीलिंग्स बयां की। इसके बाद उन्होंने खुद मुझे फोन किया।’
सिटी के पॉपुलर कन्फेशन पेजेस
- मैनिट कन्फेशन (सबसे एक्टिव पेज)
- वीआईपी रोड कन्फेशन
- भोपाल सिटी बस कन्फेशन
- कोह-ए-फिजा लव कन्फेशन
- ओल्ड भोपाल सिटी कन्फेशन एंड प्रपोजल
एडमिन की इंट्रेस्टिंग अपील
कन्फेशन पेज से जुड़ने के लिए एडमिन भी रोचक अंदाज से लोगों को इनवाइट कर रहे हैं। इसमें क्रश, ठरकी पाना, थेफ्ट, रिवेंज, लव, हेट एंड ऑल रेंडम सीक्रेट्स जैसे टाइटल्स इंट्रेस्टिंग हैं। मैनिट स्टूडेंट्स कन्फेशन पेज पर ‘रिस्पेक्ट गर्ल्स’ का मैसेज दे रहे हैं।