CLAT 2015 में इस बार सबकुछ बदल रहा है

भोपाल। अगर आप देश की टॉप 16 लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए इस वर्ष कॉमन लॉ एप्टीट्यूट टेस्ट (क्लेट-2015) दे रहे हैं, तो आपको नए बदलाव से अपडेट होना जरूरी है। इसकी वजह है कि इस वर्ष क्लेट के एक्जाम पैटर्न और सिलेबस में अपडेट करने जा रहा है। हाल ही में क्लेट को ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन मोड पर करने की घोषणा की गई।

वहीं अब इसके कटऑफ, एक्जाम पैटर्न और एक्जाम सेंटर को लेकर भी नए बदलाव किए जाएंगे। इसको लेकर देशभर में लॉ यूनिवर्सिटी सहित क्लेट की फैकल्टी की मीटिंग लखनऊ में हुई। इन फीडबैक के आधार पर दिसम्बर में बदलाव किया है। इस वर्ष क्लेट डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ आयोजित करेगी।

टाइमिंग बढ़ेगी
पहली बार ऑन लाइन होने जा रहे क्लेट के टाइम बढ़ाए जाने की प्लानिंग है। अभी तक यह ऑफ लाइन एक्जाम दो घंटे का होता था। इसकी घोषणा दिसंबर के आखिरी सप्ताह में की जाएगी। इस संबंध में  एक्जाम कोऑर्डिनेटर डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ सर्कुलर जारी करेगी।

कम होगा कट ऑफ
ऑन लाइन एक्जाम पैटर्न होने से कट ऑफ कम होगा। इसकी वजह है प्रतिभागियों की रीडिंग स्किल है। एक्सपर्ट  का कहना है कि ऑनलाइन एक्जाम से कट ऑफ कम रहेगा।

500 परीक्षार्थी होने पर बनेगा सेंटर
इस वर्ष से स्टूडेंट्स की सुविधा को देखते हुए क्लेट के एक्जाम सेंटर भी बढ़ाएगा। यदि किसी शहर से पांच सौ या फिर इससे अधिक परीक्षार्थी शामिल होते हैं, तो इसे एक्जाम सेंटर बनाया जा सकता है। इस वर्ष क्लेट के एक्जाम सेंटर 21 से बढ़कर 28 शहरों में होगा।

ग्रेजुएशन 1660 और पोस्ट ग्रेजुएशन में 2260 सीट
क्लेट-2015 से अंडर ग्रेजुएशन प्रोग्राम में 1660 सीटों और पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम में 2260 के लिए प्रतिभागी स्टूडेंट्स एक्जाम में शामिल होंगे।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!