भोपाल। मध्यप्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में आगामी 4 जनवरी तक के लिए छुट्टी घोषित कर दी गई है। यह अवकाश प्रदेश में चल रही शीतलहर को देखते हुए घोषित किया गया है।
डीडी अग्रवाल आयुक्त लोक शिक्षण की ओर से कलेक्टरों को जारी एक पत्र में बताया गया है कि इससे पूर्व जारी किए गए पत्र को निरस्त किया जाता है एवं अब प्रदेश में शीत लहर को देखते हुए आगामी 4 जनवरी तक सभी शासकीय स्कूलों में अवकाश रहेगा।
प्राइवेट स्कूलों के संदर्भ में संचालनालय की ओर से कोई निर्देश जारी नहीं किए गए हैं। स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर निर्णय ले सकते हैं।