झारखंड में भी फ्लोप रही राहुल की राजनीति, 1/8 मिली

shailendra gupta
आलोक मिश्रा/रांची। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने व्यंग्यात्मक लहजे में एक भविष्यवाणी की थी जो सोलह आने सच होते-होते रह गई। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने झारखंड विधानसभा के लिए हुए चुनावों में 8 सीटों पर प्रचार किया था, जिसमें से 7 पर कांग्रेस उम्मीदवारों की हार हुई है। अमित शाह ने कहा था कि आठों सीट पर कांग्रेस हारेगी क्योंकि राहुल गांधी ने प्रचार किया है।

मंगलवार को आए नतीजों के बाद कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। झारखंड सरकार में मंत्री रहे के एन त्रिपाठी भी डाल्टनगंज से हार गए, जबकि राहुल ने पलामू में 'विशाल' रैली की थी। राहुल ने पांच चरणों में से चार में प्रचार किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों की तुलना में उनकी सभाओं में कम लोग जुटते थे। कांग्रेसियों को उनकी रैली में लोगों को जुटाने के लिए काफी मशक्कत भी करनी पड़ रही थी।

कांके की सभा में वह बताने लगे कि यूपीए सरकार ने कौन-कौन से कानून बनाए और लोगों की समस्याओं के बारे में काफी कम बोला। यह भी तस्वीर पेश नहीं की कि कांग्रेस लोगों की समस्याओं को दूर करने के लिए किन योजनाओं पर काम करेगी। नतीजन, कई लोग भाषण के दौरान ही उठकर चले गए।

बीजेपी के एक नेता ने चुटकी लेते हुए कहा, 'राहुल कांग्रेस को पीछे ले गए, जबकि नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को झारखंड में पहली बार बहुमत दिला दिया।' राहुल गांधी ने पहले चरण में मनिका और पांकी में, दूसरे चरण में जगन्नाथपुर और चाईबासा में, तीसरे चरण में रामगढ़ और कांके में और पांचवें चरण में शिकारीपाड़ा और महगामा में प्रचार किया था। इनमें से केवल पांकी में कांग्रेस उम्मीदवार विदेश सिंह दो हजार से भी कम वोटों से जीतने में सफल रहे।

मनिका, चाईबासा, जगन्नाथपुर, शिकारीपाड़ा और महगामा में कांग्रेस के उम्मीदवार दूसरे स्थान पर भी नहीं रहे। चाईबासा से जीते जेएमएम के दीपक बिरुआ को 68, 801 वोट मिले, जबकि कांग्रेस के अशोक सुंदी को केवल 8,203 वोट मिले। जगन्नाथपुर में जय भारत समानता पार्टी की गीता कोड़ा को 48,564 वोट मिले, जबकि कांग्रे को सनी सिंकू को केवल 7142 वोट मिले। शिकारीपाड़ी में जेएमएम के नलिन सोरेन के करीब 62 हजार तो कांग्रेस के राजा मरांडी को केवल 7877 वोट मिले। महगामा में बीजेपी के अशोक कुमार 70,635 वोटों के साथ एमएलए बने तो कांग्रेस उम्मीदवार को महज 18, 355 वोट मिले।

जिन सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे, वहां भी उन्हें बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा है। कांके में बीजेपी के जीतू चरण राम ने कांग्रेस उम्मीदवार को करीब साठ हजार वोटों से हराया। रामगढ़ में आजसू प्रत्याशी सी पी चौधरी ने कांग्रेस उम्मीदवार शाहजादा अनवर को 53, 818 वोटों से हराया। हालांकि, डाल्टनगंज में कांग्रेस उम्मीदवार 4347 वोटों से ही पिछड़े।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा, 'यह सही है कि राहुल गांधी ने इन सीटों पर प्रचार किया था, लेकिन हार के लिए हमें उन्हें नहीं कोसना चाहिए। हार के कारणों की समीक्षा की जाएगी।'

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!