नई दिल्ली। भारत में तेजी से उभरते ऑनलाइन शॉपिंग बाजार को भुनाने के लिए इंटरनेट की दिग्गज गूगल ने भी कमर कस ली है। आगामी 10 दिसंबर से शुरू होने वाले ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टीवल (GOSP14) को लोकप्रिय बनाने के लिए गूगल इंडिया जी-जान से जुट गया है।
पिछले दो साल से इस तरह की ऑनलाइन सेल लगा रहा गूगल इस साल करीब पांच गुना ज्यादा ऑनलाइन विक्रेताओं और प्रोडक्ट के साथ मैदान में उतरा है। फेस्टीवल शुरू होने के दो सप्ताह पहले से ही गूगल ने तमाम कंटेसट, गेम्स और ऑफर्स के जरिए खरीदारों को लुभाना शुरू कर दिया है। कम खर्च में ऑनलाइन शॉपिंग का अनुभव दिलाने के लिए GOSP14 में 299 रुपये के प्रोडक्ट की सेल भी लगाई जाएगी। इस दौरान होने लांच होने वाले तमाम प्रोडक्ट और ऑफर फेस्टीवल की रौनक बढ़ाएंगे।
फिलपकार्ट और अमेजॉन जैसी ई-कॉमर्स कंपनियों की बिग बिलियन डे और ब्लैक फ्राईडे सेल की कामयाबी को देखते हुए गूगल ने अपने शॉपिंग फेस्टीवल के लिए छोटे-बड़े तमाम ऑनलाइन रिटेलर्स को अपने साथ जोड़ लिया है। गूगल इंडिया के इंडस्ट्री डायरेक्टर (ई-कॉमर्स) नितिन बावनकुले का कहना है कि ऐसे रिटेलर जो काफी छोटे है और जिनके आप मार्केटिंग पर ज्यादा खर्च करने की क्षमता नहीं है, उनके लिए ग्रेट ऑनलाइन शॉपिंग फेस्टीवल एक बेहतरीन मौका है। गूगल इंडिया पिछले दो साल से शॉपिंग फेस्टीवल का आयोजन कर रहा है, इसमें खरीदारों को विभिन्न एक ही जगह से ई-कॉमर्स कंपनियों के प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिलता है।
टियर 2 व 3 शहरों पर खास नजर
गूगल की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2016 तक देश में ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों की तादाद 10 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। इसमें बड़ी संख्या टियर 2 व 3 के लोगों की रहेगी। छोटे शहरों में इंटरनेट और स्मार्टफोन की बढ़ती पहुंच को ध्यान में रखते हुए GOSP14 में छोटे शहरों के ग्राहकों की पसंद और दूर-दराज के इलाकों में सामान की डिलीवरी पर जोर दिया जा रहा है।
450 से ज्यादा कंपनियों का जमावड़ा
इस साल 450 से ज्यादा कंपनियां GOSP14 में शामिल हो रहे हैं। आदित्य बिड़ला मनी GOSP14 का विशेष सहयोगी है जबकि आस्कमी, लेक्मे, गोआईबिबो, लेनोवो, जेट एयरवेज, एचपी, माइक्रो मैक्स और एशियन पेंटस ने फेस्टीवल की प्री-लांचिंग में भागीदारी कर रहे हैं।
वेबासाइट क्रैश होने से बचाने की खास तैयार
पिछले साल शॉपिंग फेस्टीवल के दौरान वेबसाइट क्रैश होने से गूगल की काफी किरकिरी हुई थी। बिल बिलयन सेल में भी खरीदारों को प्रचारित किए ऑफर न मिल पाने, बुक ऑर्डर वापस होने जैसी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इस तरह की स्थिति से निबटने के लिए गूगल इंडिया नेGOSF14 के तकनीकी पक्ष को काफी मजबूत किया है। सर्वर डाउन होने पर ऑल्टरनेटिव लिंक मुहैया कराने की पूरी तैयारी है।
ढाई लाख रुपये तक की फ्री शॉपिंग का मौका
खरीदारों को लुभाने के लिए शॉपिंग फेस्टीवल की धूम-धाम से प्री-लांच किया गया। इसके तहत 14 ब्रांड 14 लकी विजेताओं को 14 मिनट के लिए ढाई लाख रुपये तक की फ्री शॉपिंग का मौका देंगे। 10 दिसंबर को GOSF14 शुरू होने से पहले हर दिन एक ब्रांड कॉन्टेस्ट चला रहा है। खरीदारों की शॉपिंग स्किल्स का परखने के लिए gosf.in पर एक खास गेम बनाया गया है। जिसमें कम से कम समय में ज्यादा से ज्यादा शॉपिंग कर आप गिफ्ट जीत सकते हैं।