भोपाल। ईटीओ की नौकरी दिलाने का झांसा देकर भोपाल (मध्यप्रदेश) निवासी एक दंपती ने लुधियाना के एक परिवार से पांच लाख रुपये की ठगी मार ली। लुधियाना के थाना डिवीजन नंबर पांच की पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की पहचान भोपाल की गुलमोहर कॉलोनी स्थित शालीमार कैंपस निवासी रोबिन सिंह गुज्जर और उसकी पत्नी अपूर्वा गुज्जर के रूप में हुई।
केस रख बाग निवासी अश्विनी बेदी ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि दंपती ने उसके बेटे को ईटीओ की नौकरी दिलाने के लिए 12 लाख रुपये में डील की। इसके एवज में इस वर्ष 20 फरवरी को उससे 50 हजार और उसके कुछ दिन बाद 4.50 लाख रुपये लिए। लेकिन न तो उसके बेटे को नौकरी दिलाई और न ही उसके पैसे वापस किए। मामले की जांच कर रहे ईओ विंग के इंचार्ज इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की एक टीम भोपाल रवाना हो रही है।