भोपाल। भिंड के पूर्व विधायक माखनलाल जाटव के हत्यारोपियों को कांग्रेस का टिकिट दिलवाने का आरोप सत्यदेव कटारे पर लगाया जा रहा है। बताया गया है कि कटारे ने यह जानते हुए कि वो हत्यारोपी ने उन्हें टिकिट दिलवाया। अरुण यादव ने इस मामले की रिपोर्ट दिल्ली भेजने की बात कही है।
भिंड जिले में पूर्व विधायक माखनलाल जाटव की हत्या के आरोपियों को कांग्रेस का टिकट दिए जाने के खिलाफ जाटव समाज और कांग्रेस नेताओं ने माखनलाल के बेटे रणवीर जाटव के नेतृत्व में मंगलवार सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए थे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव ने उनसे मुलाकात की। यादव से मिले आश्वासन के बाद बाद रणवीर जाटव ने अपना धरना खत्म कर दिया।
अरुण यादव ने इस मामले में जाटव के बेटे को आश्वासन दिया कि तेजनारायण और उसकी भाभी उमा को अगले हफ्ते पार्टी से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिसने भी उन्हें टिकट दिलवाया है उसकी रिपोर्ट दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय पर भेजी जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने तंबू लगाकर बैठे रणवीर जाटव का कहना था कि उनके पिता की हत्या का आरोप तेजनारायण शुक्ला पर है और उसके रिश्तेदार को ही कांग्रेस प्रत्याशी बनाया दिया गया है। उन्होंने कहा कि जबकि इस संबंध में टिकट वितरण से पहले ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी को अवगत करा दिया गया था।
इसके बाद भी टिकट दे दिया गया और इसके लिए जो भी दोषी है उस पर पार्टी संगठन द्वारा कार्रवाई की जाना चाहिए। रणवीर ने नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे द्वारा यह टिकट दिलाए जाने का आरोप भी लगाया। गौरतलब है कि इस टिकट को लेकर पार्टी के वरिष्ठ विधायक डॉ. गोविंद सिंह ने इस्तीफा भी दे दिया था लेकिन इसके बाद भी तेजनारायण शुक्ला के रिश्तेदार को टिकट दे दिया गया है।