ग्वालियर। टेकनपुर क्षेत्र में रहने वाली एक मुस्लिम महिला ने अपने साथ 30 वर्षों से हो रहे यौन शोषण की शिकायत एसएसपी को करते हुये, वहीं के निवासी नारायण झा पुत्र उदय झा पर आरोप लगाया है कि उसके साथ 30 वर्षों तक यौन शोषण शादी का झांसा देकर करता रहा।
शिकायती आवेदन में महिला ने बताया कि उसका विवाह जौरा निवासी युवक के साथ पूर्व में हुआ था, लेकिन उसे किसी कारण से छोड़कर टेकनपुर रहने लगी थी, जहां नारायण झा से मुलाकात हुई नारायण ने पीड़िता को काम दिलाये जाने का आश्वासन देकर यौन शोषण किया। इसी बीच धर्म परिवर्तन कराकर नारायण ने कलेक्टर कार्यालय में जाकर विवाह अनुबंध पत्र बनवा लिया।
उसके बाद जब पीड़िता को नारायण के शादी शुदा और बच्चे होने का पता लगा तो वह उसे छोड़कर भाग कर किराये के मकान में रहने लगी। एसडीओपी सुधीर सिंह कुशवाह का कहना है कि मामले की जानकारी लेकर जांच उपरांत कार्यवाही की जायेगी। इस बारे में स्थानीय लोगों का कहना है कि 30 साल का टाइम थोड़ा नहीं होता, इतना समय एक विवाहित महिला कैसे चुप रही। पुलिस मामले की जांच कर रही है।