कांग्रेस ने किया 30 बागियों को निष्कासित

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने आज पार्टी से बगावत कर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों के विरूद्व निर्दलीय रूप से नगरीय निकाय के चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित किया है।

जिन व्यक्तियों को निष्कासित किया है, वे हैं -
श्रीमती कमला यादव और श्रीमती प्रियंका महाजन (नौगांव), गुलाम अंसारी (हरपालपुर), भगवानसिंह जाटव (बानमोर), श्रीमती पुष्पतला जाटव (भिंड), सतपाल गुर्जर और रामजीलाल कुशवाहा (शिवपुरी), प्रभात मिश्रा (दमोह), श्रीमती देवी खटीक (पवई), श्रीमती कृष्णा ओंकार बर्मन, श्रीमती उत्तम पटेल और श्रीमती मंजूसिंह बरगाई (शहडोल), मो. हामीद और रमाकांत मिश्रा (नागोद), रवि मालासिंह (चित्रकूट), श्रीमती ओमती पटेल (रामनगर), भगवानदास बिहानी और नरेन्द्र शर्मा (बैरसिया), रमेश शर्मा (सुलतानपुर), श्रीमती गंुजन पालीवाल (बरेली), जागेश्वर बैरागी (बाड़ी), श्रीमती तेंगुरिया एवं श्रीमती सावित्री त्रिवेदी (गंजबासौदा), सुश्री बिलकिस जहां (सिरोंज), राजेश चैहान एवं मंटू जोशी (कन्नौद), गफ्फार कुरैशी (बागली), श्रीमती राजेन्द्र जायसवाल (हाटपिपल्या), मोहनसिंह भांवर (कांटाफोड़) और राजवीरसिंह बघेल।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !