इंदौर। ब्यूटीफुल एंबिएंस, लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाली लाइट्स और साउंड इफैक्ट्स। इसके साथ ग्लोबल फ्यूजन फूड मेनू। कुछ इसी तरह की स्पेशलिटी के साथ रविवार को होटल सयाजी में क्रिटिकल मास डिस्क रीलॉन्च हुई। इस मौके पर यूक्रेन से आईं डीजे टेरीमीको ने ट्रांस म्यूजिक (इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक का एक जॉनर) पर एनर्जेटिक डांस किए।
खासतौर पर यंगस्टर्स ने खूब डांस किया। होटल के इवेंट्स एंड मार्केटिंग मैनेजर साबिर अली खान ने बताया कि क्रिटिकल मास को तीन साल पहले और अच्छा बनाने के लिए बंद कर दिया गया था। यह बेसिकली यंगस्टर्स के लिए है। इसमें हर 15 दिनों में सेलिब्रिटी डीजे की स्पेशल परफॉर्मेंस रहेगी। डिस्क का टाइम शाम 4 से रात 8 और रात 8 से 11.30 बजे तक रहेगा।