इंदौर। फ्लैट के रेट को लेकर उलझी संगमनगर और टिगरिया बादशाह से लगी स्कीम 155 में बुलाए आवेदन में आमजन ने रुचि नहीं ली। आईडीए 625 फ्लैट लॉटरी के माध्यम से बेचना चाहता था। इसके लिए जो टेंडर निकाले उसमें मात्र 29 आवेदन ही आए।
अब आचार संहिता हटने के बाद इन फ्लैटों का आवंटन किया जाएगा। आईडीए की संपदा शाखा के मुताबिक स्कीम 155 में 625 फ्लैट (एलआईजी श्रेणी के 576 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 49 फ्लैट) के लिए आवेदन बुलवाए थे। इसमें ५७६ फ्लैट के लिए मात्र ९ आवेदन जमा हुए वहीं ४९ फ्लैट के लिए 20।
साढ़े 11 लाख से 25 लाख तक के फ्लैट
ईडब्ल्यूएस श्रेणी के फ्लैट की कीमत 11.79 से 11.94 लाख है। एलआईजी श्रेणी के फ्लैट का रेट 18.58 से 19.16 लाख तय किया गया। इसी तरह लोअर एमआईजी श्रेणी के फ्लैट की कीमत 24.32 से 25.46 लाख रुपए है।