Care Hospital and maternity homes में आया कर रही थी मरीजों का इलाज, FIR

भोपाल। डीआईजी बंगला चौराहा स्थित केअर हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी होम के संचालक के खिलाफ एफआईआर की तैयारी कर ली गई है। बुधवार रात निरीक्षण के बाद यहां की सोनोग्राफी यूनिट को सील कर दिया गया था। यहां भर्ती एक महिला मरीज की देखभाल आया के भरोसे हो रही थी।

बुधवार रात साढ़े 9 बजे जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया था। सोनोग्राफी क्लीनिकों के निरीक्षण के दौरान दो सप्ताह के भीतर स्वास्थ्य विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

बुधवार रात केअर हॉस्पिटल का निरीक्षण करने गए अफसरों को मेटरनिटी होम में एक महिला मरीज और उसकी देखभाल के लिए एक आया रिसेप्शन पर बैठी हुई मिली थी। अस्पताल में मरीज की सोनोग्राफी और इलाज करने के लिए कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था।

वार्ड में भर्ती मरीज को इंजेक्शन लगाने के लिए नर्स भी नहीं थी। इसके अलावा अस्पताल के डिस्प्ले बोर्ड से पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, नर्सिंग होम रजिस्ट्रेशन और हॉस्पिटल रिकॉर्ड से एएनसी रजिस्टर गायब था।

डीएचओ डॉ. एनयू खान ने बताया कि रिकॉर्ड की जांच के लिए संस्था के डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर की तैयारी कर ली गई है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !