अशोक भारद्वाज/भोपाल। आरटीओ इन्दौर के सौजन्य से जारी एक अपील इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मतदाताओं के नाम यह अपील अपने आप में बड़ी हास्यास्पद है और चूंकि यह आरटीओ के सौजन्य से है तो बातें भी दो दूनी दस हो रहीं हैं।
अपील में अपीलकर्ता का नाम लिखा है कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्दौर एवं सौजन्यकर्ता हैं आरटीओ इन्दौर। इस विषय पर ज्यादा विस्तार देने की जरूरत नहीं, आप खुद पढ़ लीजिए क्या लिखा है इस अपील में