राजगढ। राजगढ लोकसभा के प्रतिष्ठापूर्ण, कांटे की चुनावी जंग में औसतन 62 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। ये विधानसभा चुनावों की तुलना में 14 प्रतिषत कम है. जबकि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनावों के मुकाबले इस बार मत प्रतिषत बढाने के लिए ज्यादा कवायदे की थी. मत प्रतिषत के गौते लगाने की बडी वजह राजनैतिक दलों के कार्यकताओं, नेताओं में धार, पैनापन और जुझारूपन का अभाव. इसके अलावा विवाह, सामूहिक विवाह के कार्यक्रम होना भी एक बडा कारण रहा.
ग्रामीण अंचलों के पचासों पौलिंगों पर कांग्रेस दिखाई नहीं दी. कांग्रेस के आमलिया हाट, कल्पौनी, हराना, नरसिंहगढ, कुरावर, छापीहेडा, पडोनियां, बरग्या, जरकडियाखेडी, पगारा, सौनकव्छ जैसे पंरपरागत पौलिंगों पर विधानसभा चुनाव में 85 से 97 प्रतिशत वौटिग हुई थी. वो लोकसभा में गिर कर 50 से लेकर 57 प्रतिशत रह गयी. युवतियों, युवकों, महिलाओं में बुर्जगों की तुलना में वोटिंग के प्रति अधिक उत्साह था. अनेक वोटर जौडे से गए.
ब्यावरा, खिलचीपुर, जीरापुर, माचलपुर के कुछ पौलिंगों पर फर्जी वौटिंग की शंका में कांग्रेस भाजपा समर्थक के बीच विवाद हो गया था. ब्यावरा में कांग्रेस का एक लीडर अपने समर्थक के संग उत्तेजित अवस्था में देखा गया.
उक्त नेता को ये शंका थी कि ब्यावरा के कुछ पौलिंगों पर फर्जी वौंटिग कराई जा सकती है. सनद रहे कि विधानसभा चुनावों में ब्यावरा नगर ने भाजपा प्रत्याशी को 05 हजार 05 सो मतों की लीड दिलाकर कांग्रेस के मंसूबों पर पानी फेर दिया था. छुटपुट धटनाओं को छोड दिया जाएं तो मतदान शांतिपूर्ण रहा.
ठतनी जबरजस्त किलेबंदी के बाबजूद कुछ पौलिंगों पर मुर्दे तक नमों नमों करके अगुंठा दिखा गए. जिनमें ब्यावरा, जीरापुर, पचैर, सारंगपुर, राजगढ अंचल के दर्जनों पौलिंग शामिल है. इस सबंध में एक नेता ने कटाक्ष करते हुए कहाकि जब मुर्दे मनरेगा के काम अंजाम दे सकते है. उनके नाम से खातों में जमा राशि निकाली ला सकती है. तो वौट डालने में तो कुछ ही पल लगते है.
दिग्विजय के गांव में नहीं निकले वोटर्स
स्बसे दिलचस्प ये हे कि विधानसभा चुनावों की तुलना में राजा दिग्गी के राधौगढ़ में भी मतदाताओं में ज्यादा उत्साह और उमंग का अभाव दिखा. महल की हिदायतों के बाबजूद मतदाता कम ही निकले. यहां 58 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कम प्रतिशत होने से कांग्रेस खेमे का उत्साह कम प्रतीत हो रहा है. कांग्रेस को सुसनेर के बाद राधौगढ़ से ही ज्यादा उमींद है.
कांग्रेस जिला अध्यक्ष रामचंद्र दांगी ने कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहाकि चुनावी जंग में कांग्रेस ने भाजपा की हर चाल को नकाम कर दिया. जिससे भाजपाई बौखला गए. विधायक नारायण सिंह पंवार, मास्टर हजारीलाल दांगी ने भाजपा की जीत का दावा करते हुए कहाकि 30 साल बाद राजगढ सीट भाजपा बनाम नरेंद्र मौदी के खाते में दर्ज होगी. मतदाताओं ने परिवर्तन के पक्ष ओंर कांग्रेस की कुनीतियों के खिलाफ मतदान किया है. श्री पंवार के मतानुसार कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के पौलिंगों से भाजपा को बढत मिलने की आसार प्रबल है.
राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने घरों से मतदाताओं को निकालने में कम मेहनत की. खास कर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीरापुर के सिवा कहीं रूची नहीं दिखाई. दिग्गज नेताओं के पौलिंगों की स्थिति लावारिस जैसी थी. वहां गहमा-गहमी और सरगर्मी का अभाव था.