भूखी बेटी ने खाना मांगा तो पिता ने पीट-पीट कर मार डाला

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में गरीबी और भुखमरी के हालात क्या बन रहे हैं इसका जीताजागता प्रमाण ग्वालियर में उस समय सामने आया जब एक मजदूर ने अपनी 8 साल की मासूम बेटी को केवल इसलिए पीट पीटकर मार डाला क्योंकि वो खाना मांग रही थी।

घटना कोठी गांव थाना झांसीरोड जिला ग्वालियर की है। 8 साल की बच्ची ममता बघेल पुत्री लक्ष्मण बघेल द्वारा पिता से बार-बार खाना मांगने पर घर में खाने की व्यवस्था न होने पर गुस्साये पिता ने घर में रखी मोगरी कपड़े कूटने के डंडे से बेटी की पिटाई कर दी, जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के समय बेटी की माँ सुमन अपने मायके गई हुई थी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है एवं मामले की संवेदनशीलता को छिपाने के अब पुलिस आरोपित को मानसिक रूप से विक्षिप्त बताने का प्रयास कर रही है।

महिला से सहेली ने कराया गेंगरेप

ग्वालियर। पति से झगड़ा कर सहेली के घर पहुंची महिला रानी काल्पनिक नाम अपनी सहेली पायल उर्फ उमा मराठा के पास मोतीझील पर रहने के लिये आई। पायल व उसकी भाभी सुनीता, रानी को एक कार में घुमाने के बहाने चौपाटी ले गये, वहां पायल ने फोन लगाकर दो युवकों को बुला लिया। युवक सुमो कार से आये थे पायल ने रानी से कहा कि ये तुम्हें घर छोड़ देंगे। युवक रानी को कार में बैठाकर हजीरा थाना क्षेत्र के स्थित रेलवे ट्रक के पास ले गये। वहां दो युवक पहले से खड़े थे, युवकों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया, दुष्कर्म के बाद चारों युवक रानी को लेकर कार से हजीरा क्षेत्र में जा रहे थे तभी रानी हिम्मत कर गाड़ी से कूद गई और पुलिस को आपबीती सुनाई हजीरा पुलिस ने आरोपी सुनील राजपूत, राजपूत को पकड़ लिया और कुलदीप राजपूत व लालबाबू प्रसाद कुशवाह भागने में सफल रहे। सूत्रों के अनुसार उक्त महिलायें सुनीता व उमा सैक्स रैकिट के धंधे से जुड़ी हैं, पुलिस आगे जुड़े लोगों की तलाश कर रही है।

मैडम को देश की नहीं, बेटे की चिंता: मोदी

ग्वालियर। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने सोनिया गांधी और राहुल पर 40 मिनट के भाषण में निशाना साधते हुये कहा कि मैडम को देश नहीं सिर्फ अपने बेटे के कैरियर की चिंता है। मैडम शहजादे के बारे में सोचती हैं, कि वो कैसे राजनीति में स्थापित होगा। गांधी पार्क में शिवपुरी गुना संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार जयभानसिंह पवैया के समर्थन में आमसभा को संबोधित करते हुये कहा कि जो कांग्रेस धोखा देती है, उससे नाता जोड़ोगे या तोड़ोगे। नरेन्द्र मोदी ने श्री सिंधिया पर निशाना साधते हुये कहा कि आपके एम.पी. की तो शहजादे से दोस्ती है, शिवपुरी को पानी के लिये अनुमति ही दिला देते। मोदी ने कहा कि म.प्र. के सभी कमल मुझे चाहिए। कांग्रेस को आपने 60 साल दिये मुझे 60 महीने दें। शिवराज सिंह मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुये, उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से मुख्यमंत्री परेशान थे तब आपके सांसद सिंधिया कागज पर शिवपुरी में मेडीकल काॅलेज के फर्जी शिलान्यास में लगे थे। मोदी ने कहा कि मैंने नहीं देखा कि कागज पर अस्पताल बनते हैं। मोदी ने कहा कि यहां तो मढ़ीखेड़ा बांध बना है, जहां से पानी मिल सकता है, उन्होंने कहा कि जयभान सिंह पवैया पानी वाला सेवक चुनिये। मोदी ने कहा कि वह स्वयं गरीब पिता के पुत्र हैं और चाय बेच-बेच कर इस मुकाम तक पहुंचे हैं, जबकि श्री राहुल गांधी प्रधानमंत्री के पुत्र हैं, जिन्हें सोने का चम्मच जन्म से मिला है सुख और वैभव उन्होंने एक साथ देखा है, उन्होंने कहा कि, उन्होंने गरीबी देखी है, इसलिये गरीबों के बीच जाकर फोटो खिंचवाने की जरूरत नही हैं।

कांग्रेस की जीत से ग्वालियर क्षेत्र का विकास होगा: सिंधिया।

ग्वालियर। केन्द्रीय राज्य ऊर्जा राज्यमंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान घोषणावीर मुख्यमंत्री हैं, वे एक सांस में दस घोषणाएं करते हैं और फिर उन्हें इनकी याद नहीं रहती। उन्होंने कहा कि अशोक सिंह सोनिया जी की पसंद हैं और मेरे अपने उम्मीदवार हैं। कांग्रेस की जीत से ग्वालियर क्षेत्र का विकास होगा। सिंधिया ने कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं को अपनी बताकर शिवराजसिंह और उनकी सरकार के लोग झूठी वाहवाही लूटते हैं। सिंधिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ने करोड़ों रूपये जनता के अपने विज्ञापन के रूप में खर्च कर दिये। जबकि ओला पीडि़त किसानों को एक पैसा नहीं मिला। यह सरकार का अमानवीय चेहरा है। भाजपा के नेताओं पर गरीबों का हक मारने का आरोप लगाते हुये कहा कि केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ भाजपा के नेता और उनके कृपापात्र अमीर लोग उठा रहे हैं, भाजपा के अमीर कार्यकर्ताओं पर बीपीएल कार्ड हैं और वे बुजुर्ग पेंशन जैसी योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। अन्य योजनाओं का लाभ अमीर लोग गरीब बनकर उठा रहे हैं, इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि मैं कांग्रेस का सिपाही हूँ और सिंधिया जी का प्रत्याशी हूँ आप एक वोट से दो सांसद चुन सकते हैं, मैं भरोसा देता हूँ कि हर समय आपके सम्मान की रक्षा करूंगा।

ग्वालियर मेरी धर्म भूमि: मुनि पुलक सागर

ग्वालियर। जैन मुनि संत श्री पुलक सागर ने 13 साल बाद ग्वालियर आगमन पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुये कहा कि ग्वालियर मेरी धर्मभूमि हैं, यहां मैने दीक्षा प्राप्त की। भगवान पाश्र्वनाथ के आशीर्वाद से धर्म का संदेश दे रहा हूँ, मैं कहीं भी रहा परंतु मेरी सफलताओं में ग्वालियर का बड़ा हाथ है। मुनि श्री महावीर जयंती महोत्सव में शामिल होने आगरा से 28 मार्च से पद बिहार करते हुये ग्वालियर आये हैं, उन्होंने केन्द्रीय जेल में खुदाई के दौरान निकली जैन तीर्थकर की मूर्ति के दर्शन किये। जैन मुनि ने कहा कि एक सच्चा और अच्छा इंसान स्वयं में खोजो सच्चा और अच्छा इंसान ही भगवान हैं। राष्ट्रसंत की उपाधि से विभूषित जैन मुनि ने आचार्य विद्या सागर से मढि़याजी तीर्थ जबलपुर में ब्रह्मचर्य व्रत लिया था। 27 जनवरी 1994 को गोपांचल पर्वत पर ऐलक की दीक्षा ली। जैन मुनि ने कहा कि धार्मिक आध्यात्मिक होने से पहले नैतिक होना जरूरी है, संतों को राजनीति का मार्गदर्शन करना चाहिए, सक्रिय भूमिका नहीं निभाना चाहिए। जाति व समाज के नाम पर वोट मांगना देश के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात है। राजनीति में अच्छे लोगों का प्रवेश होना चाहिए।

उद्योग हटाने के मामले ट्रिब्युनल में दायर करें

ग्वालियर। शहर से राइसमिल व अन्य प्रदूषण फैलाने वाले उद्योग को हटाने को लेकर हाईकोर्ट की खंडपीठ में दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुये, जस्टिस एसके गंगेले व जस्टिस बीडी राठी की डिवीजन बैंच ने सुनवाई के बाद निराकृत करते हुये कहा कि यदि याचिकाकर्ता चाहे तो उक्त मामले को ग्रीन ट्रिब्युनल में दायर कर सकता है। याचिकाकर्ता मुकेश मौरे ने कहा कि शहर व वस्तियों में कई राइसमिल व अन्य छोटे उद्योग चल रहे हैं, इससे शहर में प्रदूषण हो रहा है।

गृहक्लेश से तंग नवविवाहित दंपत्ति ने आग लगाकर की आत्महत्या

ग्वालियर। मुरैना सुमावली क्षेत्र के अथरिया गांव में गृहक्लेश से तंग आकर 10 माह पूर्व हुई शादी के बाद भी दिनेश शाक्य और पूजा शाक्य ने कमरे में एक साथ खुद को आग लगा ली। आग लगने पर दिनेश ने घर से कुछ दूर स्थित कुए में कूदा लेकिन कुए में पानी नहीं था। उसका सिर कुए की दीवाल से टकराने से बेहोश हो गया। इधर पत्नी भी 80 प्रतिशत जल गई, परिजन उन्हें अस्पताल लाये तब तक उनकी मौत हो गई।

संयुक्त संचालक ने किया सिविल अस्पताल का निरीक्षण

डबरा। डबरा सिविल अस्पताल का निरीक्षण संयुक्त संचालक डाॅ0 बीके मिश्रा ने करते हुये, पोषण पुर्नवास केन्द्र जच्चा खाना, एक्सरे रूम, वाटर कूलर तथा अन्य व्यवस्थाओं की जांच कर सुधार के निर्देश दिये, एक्सरे मशीन एक माह से खराब होने, रात्रि में अस्पताल में डाॅक्टर न मिलने, कुछ जनप्रतिनिधियों द्वारा काम न करने देने की बीएमओ डाॅ0 एमएल कदम की शिकायत पर मिश्रा ने कहा कि केवल काम पर ध्यान दें और अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारें, अस्पताल में सिजेरियन आॅपरेशन नहीं होना गंभीर मामला है तथा सभी डाॅक्टरों को मुख्यालय पर ही रूकने के निर्देश दिये। वाटर कूलर खराब मिलने पर संयुक्त संचालक ने नाराजगी जताई तथा रात्रि में डाॅक्टरों को उपस्थित रहने के निर्देश भी दिये।

खिड़की के पास बैठी महिलायें, रहती थीं चोरों के निशाने पर

ग्वालियर। संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तथा अन्य गाडि़यों में खिड़कियों के पास बैठी महिलायंे, जिनके पास बैग होता था। चोरों के निशाने पर होती थीं, ऐसे चोरों के गिरोह को जीआरपी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में डीएसपी शिवप्रताप सिंह सिकरवार एवं जीआरपी थाना प्रभारी केएल राय ने ब्यूह रचना कर प्लेट फाॅर्म क्रमांक 1 पर से संजय अग्रवाल मुरैना, पप्पू उर्फ पेटू राठौर मुरैना, जीतू उर्फ जितेन्द्र मुरैना, उमेश भंडारी मुरैना, दिनेश गुप्ता मुरैना और प्रदीप सिंधी जयपुर हाल महावीर नगर मुरैना को पकड़कर साढ़े तीन लाख रूपये का माल बरामद कर 15 बारदातें कबूल करवाने का दावा किया है। पूछताछ के दौरान सोने के जेवरात, मंगलसूत्र चैन, 1 लाख नगद सहित साढ़े तीन लाख का माल बरामद हुआ है। स्टेशन पर आपीएफ जीआरपी की उपस्थिति के बाद भी 15 बारदातें कबूल करना अपने आप में व्यवस्था की तरफ इशारा करता है। आरपीएफ एवं जीआरपी में कई सालों से एक ही थाने में कर्मचारी अधिकारी जमे हैं, जिससे अपराधियों से कुछ लोगों की सांठगांठ हो जाती है। 15 बारदातों में से अधिकांश की रिपोर्ट नहीं हुई है।

स्कूलों के निरीक्षण पर संदेह

ग्वालियर। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा निजी स्कूलों का निरीक्षण संदेह के घेरे में आ गया है। जांच दल स्कूलों में खामी की जगह खूबी का बखान कर उसकी मार्केटिंग कर रहे हैं। अभिभावक हैरान हैं कि जो स्कूल किताब डेªस यूनिफाॅर्म के नाम पर ठेका ले रहे हैं, उन्हें जांच दल क्लीन चिट दे रहा है। बच्चों के भविष्य को देखते हुये अभिभावक सामने न आने को मजबूर हैं, जांच दल छात्र व अभिभावकों की जगह स्कूल प्रबंधन से मिलकर अपनी खाना पूर्ति कर रहा है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने शिक्षा माफिया के आगे घुटने टेक दिये हैं, उन्हें अभिभावकों का दर्द समझ में नहीं आ रहा। 55 स्कूलों में निरीक्षण में बच्चों के लिये मूलभूत सुविधाओं में कुछ स्कूलों में अभाव मिला, एक ही बोर्ड से मान्यता प्राप्त स्कूलों में एक समान कक्षा के लिये अलग-अलग किताबें पढ़ाई जाती हैं, जो प्रकाशकों और स्कूल संचालकों की सेटिंग से हर साल बदल दी जाती हैं, इसमें 40 से 50 प्रतिशत कमीशन स्कूल प्रबंधक को चुपचाप पहुंच जाता है। करोड़ों के इस कारोबार में निजी प्रकाशकों की किताबों में हर साल चेप्टर बदल दिये जाते हैं, ताकि हर वर्ष नई किताबें खरीदी जायें। सुनवाई न होने पर अभिभावक शिकायत नहीं करते, जिससे अधिकारी खुश रहते हैं कि शिकायत नहीं आ रही। अभिभावक अतुलसिंह, सुभाष जादौन पूर्ति सिंह तथा कई अन्य ने अंचल भर में विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में एवं तहसीलों में शिक्षा माफिया द्वारा की जा रही लूट पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग जिला प्रशासन एवं शिक्षा अधिकारियों से की है।

रेत के अवैध परिवहन करते 5 ओवरलोड डम्फर जप्त

डबरा। एसडीएम विजय दत्ता और नायव तहसीलदार गुलाब सिंह ने जनकपुर के पास निरीक्षण के दौरान रेत का अवैध परिवहन करते 5 ओवर लोड डम्फरों को चैक किया तो कागजात सही नहीं पाये जाने पर उन्हें जप्त कर पुलिस थाने में रखवा दिये। कार्यवाही के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को पूरी रिपोर्ट सौंपी जायेगी। अधिकारियों ने बताया कि कार्यवाही आगे जारी रहेगी। 


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!