भोपाल। आयकर विभाग (मप्र-छग) की इंवगेस्टीगेशन विंग ने छत्तीसगढ़ में एक सहायक कृषि अधिकारी को साढे तीस लाख रुपए नकदी के साथ पकड़ा है।
विंग के अफसर इस अधिकारी से पूछताछ कर रहे हैं। आयकर विभाग ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केश और कीमती वस्तुओं की निगरानी के लिए मप्र और छग में विशेष टीम बनाई है। टीम द्वारा की जा रही जांच-पड़ताल में कोंडागांव में पदस्थ सहायक कृषि अधिकारी राजेश बाघ के पास से तीस लाख 50 हजार रुपए की नकदी मिली। यह राशि उनके निजी वाहन में रखी हुई थी।
राशि का हिसाब-किताब नहीं
टीम ने जब इस राशि का हिसाब किताब पूछा तो उसका कहना था कि यह राशि विभाग की है। आयकर टीम ने पूछा कि यह राशि उसके पास कैसे पहुंची,वह इसकी सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। विभाग के अधिकारियों ने जब कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से पूछा तो उनका कहना था कि यह अधिकारी उनके क्षेत्र में पदस्थ नहीं है। जबकि अन्य अधिकारियों से विभाग का संपर्क नहीं हो पा रहा है। इधर बुधवार को भोपाल मुख्यालय ने यह राशि सीज करने के निर्देश दे दिए हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि यह राशि संदिग्ध लग रही है और बताया जा रहा है कि इसका उपयोग चुनाव के लिए किए जाने की आशंका है।