भोपाल। भारतीय जनता पार्टी चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक श्री अनिल माधव दवे ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भोपाल को ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए छिंदवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी और केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ द्वारा चुनाव प्रचार में हेलीकाॅप्टर के वृहद उपयोग का ब्यौरा देते हुए उनकी चुनावी हवाई यात्राओं के व्यय की जांच करने की मांग की है।
उन्होनें आषंका व्यक्त की है कि कमलनाथ जी निर्धारित राशि से अधिक व्यय कर चुके है जिसका संज्ञान लेकर स्वंत्रत और निष्पक्ष चुनाव की भावना का पुष्ट किया जाना चाहिए। श्री अनिल माधव दवे ने कहा कि कमोवेश 22 मार्च से 3 अप्रैल 2014 के बीच कमलनाथ ने 85 हेलीपेड का उपयोग किया है, एक हेलीपेड निर्माण पर लोक निर्माण विभाग को 5000 रू. अदा करना होता है, इस दृष्टि से इनके निर्माण पर 85 हेलीपेड पर 4 लाख 25 हजार रू. का व्यय होता है। उनकी यात्रा 24 मार्च को प्रचारक के साथ हुई, शेष दिनों में उनकी अकेले ही यात्राएं हुई है, उनके नामांकन के बाद से यात्राएं शुरू हुई है। अतः संपूर्ण राषि 49 लाख 62 हजार 920 रू. उनके चुनाव व्यय में जोड़ी जाना चाहिए।
श्री दवे ने कहा कि हवाई यात्राओं की 49 लाख 62 हजार 920 रू. की राशि के साथ 4 लाख 25 हजार रू. हेलीपेड निर्माण राशि को मिलाकर कुल 53 लाख 87 हजार 920 रू. का 3 अप्रैल 2014 तक का व्यय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छिंदवाड़ा प्रत्याशी कमलनाथ के चुनावी व्यय में जोड़कर संज्ञान लिया जाना चाहिए, इससे चुनाव की निष्पक्षता सुनिष्चित होगी और चुनाव की स्वतंत्रता में जनता का विष्वास बढे़गा।