भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस ने वायदों की अटूट श्रृंखला बनाई है जो कभी पूरे नहीं हुए। हर बार कांग्रेस से जनता छली गयी जिसके कारण अब जनता में उसकी छवि ढपोलशंख बनकर रह गयी है।
जनता के चित्त से उतर गई कांग्रेस पूरी तरह अविश्वस्नीय हो चुकी है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को पराजित कर देश को एक सशक्त सरकार दें, जो संकल्प की धनी हो, विकास और सुषासन जिसकी प्राथमिकता हो। श्री शिवराज सिंह चौहान ने उज्जैन संसदीय क्षेत्र के झारड़ा (महिदपुर विधानसभा) में चुनाव सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य से द्रुत गति से विकसित होने वाले राज्य के रूप में हमनें बदला है।
प्रदेश में विकास का कीर्तिमान बनाया है। लेकिन केन्द्र की सरकार ने लगातार मध्यप्रदेश की जनता के साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार करके विकास में रोड़े अटकाये है। लोकसभा चुनाव में कांगे्रस से प्रदेष के मतदाता इसका हिसाब चुकता करेंगे और कांगे्रस को पराजित कर भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनायेंगे। आपनें उज्जैन संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी श्री चिंतामण मालवीय को विजयी बनानें की जोरदार अपील की और कहा कि चिंतामण मालवीय के विजयी होने से देष में श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र में सरकार बनेगी जो मध्यप्रदेष के हितों का पोषण करते हुए मध्यप्रदेष की तस्वीर और तकदीर बदलनें में पूरी तरह सहयोग देगी। उन्होनें कहा कि कांगे्रस का लक्ष्य न तो विकास है और न जनता की खुषहाली और देष में किसानीं को लाभ का धंधा बनाना है। चुनाव के वक्त कांगे्रस को गरीब और किसान याद आते है कांगे्रस के वादाखिलाफी के लिए लोकसभा चुनाव एक अवसर है। क्षेत्र की जनता कांगे्रस को पराजित कर उसकी करनी का फल देगी।