नरसिंहपुर। अपने नियमितिकरण की माँग को लेकर अतिथि शिक्षक समय-समय पर आन्दोलन करते रहे हैं परन्तु उनकी माँग हर समय अनसुनी की जाती रही है। अपनी इसी माँग को लेकर अतिथि शिक्षक पिछले 49 दिन से स्थानीय जनपद पंचायत मैदान पर उपवासरत् हैं।
शासकीय शालाओं के अतिथि शिक्षको का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है। जिले के दूरदराज स्थानो से अतिथि शिक्षक उपवास स्थल जनपद मैदान में पहुंच रहे है आज अतिथि शिक्षक अपनी मांगों को मनाने के लिए आंज मुह पर पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएँगे, और अपनी माँग पूरी न होने तक उपवासरत् रहने का संकल्प भी लिया।
वोट ज़रूर डालें
प्रान्तीय कार्यकारिणी के निर्देशानुसार जिले के अतिथि शिक्षकों से अपील की गयी है कि वह लोकसभा चुनाव में अपना वोट अवश्य दें और एक उम्दा सरकार के गठन में अपनी भूमिका का निर्वहन करें।