एयरोसिटी में हो रहा है घटिया निर्माण, तीन अफसरों को नोटिस, दो सस्पेंड

भोपाल। बीडीए के महात्वाकांक्षी प्रोजेक्ट एयरोसिटी में घटिया निर्माण किया जा रहा है। इसे मौके पर पकड़ा बीडीए के चेयरमैन एवं कमिश्नर एसबी सिंह ने। उन्होंने तीन अफसरों को नोटिस एवं दो को सस्पेंड कर दिया है।

भोपाल विकास प्राधिकरण ((बीडीए)) की महत्वाकांक्षी एयरो सिटी योजना के तहत डुप्लेक्स निर्माण कार्य की सामग्री में अनियमितता मिली है। इसको लेकर अधीक्षण यंत्री आरके जैन, कार्यपालन यंत्री आरपी दुबे व सहायक यंत्री जेपीएस अरोरा को नोटिस दिया गया है।

बीडीए के चेयरमैन और संभागायुक्त एसबी सिंह ने इस मामले में सब इंजीनियर आरिफ खान और राकेश जैन को सस्पेंड करने के निर्देश भी दिए हैं। एयरो सिटी योजना के तहत एयरपोर्ट रोड पर बीडीए 141 डुप्लेक्स बना कर रहा है। सीईओ कुमार पुरुषोत्तम ने हाल ही में यहां का मुआयना किया। इस दौरान तकनीकी अमले द्वारा की जा रही लापरवाही और अनियमितता उजागर हुईं थी।

लेकिन घटिया निर्माण के दौरान बनाए गए डुप्लेक्स को क्या फिर से बनाया जाएगा, यह निर्णय अभी तक नहीं सुनाया गया है।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !