नईदिल्ली। लोक सभा चुनाव में लगाए जाने वाले पुलिस जवानों और अधिकारियों को आयोग की तरफ से पारिश्रमिक और पैक्ड लंच की व्यवस्था नहीं कराई जाएगी।
चुनाव में लगने वाले आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप निरीक्षक, निरीक्षक और यहां तक पुलिस उपाधीक्षकों तक को आयोग ने परिश्रमिक और पैक्ड लंच देने से मना कर दिया है। यह सारी व्यवस्था प्रमुख सचिव गृह की तरफ से उपलब्ध कराई जाएगी।
सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट को मिलेगा डेढ़ हजार:लोक सभा चुनाव में चुनाव में लगाए जाने वाले अधिका रियों और कर्मचारियों की परिश्रमिक दरें घोषित कर दी गई हैं।
सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को एक मुश्त 1500 रुपये,पीठासीन तथा मत गणना पर्यवेक्षक को 350 प्रतिदिन, मतदान अधिकारी व मतगणना सहायक को 250 रुपये प्रतिदिन,चतुर्थ श्रेणी कर्मी को 150 रुपये प्रतिदिन, पैक्ड लंच और हल्का नाश्ता के लिए 150 रुपये प्रति व्यक्ति-प्रतिदिन,सर्विलांस टीम,वीडियो अवलोकन टीम,एकाउंटिंग टीम,एक्सपेंडिचर मानीटरिंग कंट्रोल रूम और काल सेंटर स्टाफ, मीडिया प्रमाणन और मानीटरिंग कमेटी, फ्लाइंग स्क्वाड्स, स्टेटिक सर्विलांस टीम और एक्सपेंडिचर मानीटरिंग सेल में लगाए जाने वाले प्रथम व द्वितीय श्रेणी के अधिकारी को 1200 रुपये एक मुश्त,तृतीय श्रेणी के कर्मचारी को एक हजार एक मुश्त और चतुर्थ श्रेणी कर्मी को दो सौ रुपये प्रतिदिन पारिश्रमिक दिया जाएगा।