ग्वालियर। टी-20 वल्र्डकप में सट्टे के दो लाख रूपये के लेनदेन के लिये लक्ष्मण तलैया निवासी महेन्द्र पुत्र हरी राय के घर पहुंचकर संतोष जाटव और भोला जाटव व सुन्दर ने सट्टे के रूपयों के लिये दबाव बनाया, मोहलत मांगने पर बिवाद हुआ, इस पर तीनों ने कट्टा व पिस्टल से महेन्द्र पर फायरिंग कर दी, गोली जांघ में लगी।
फायरिंग हवा में करते हुये, आतंक फैलाते हुये तीनों भाग निकले बहोड़ापुर पुलिस ने धारा 307 का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आबकारी विभाग ने पकड़ी 26 लाख की बीयर
ग्वालियर। आबकारी विभाग ने महाराष्ट्र से उत्तराखंड भेजा जा रही 26 लाख की वियर को बदनापुरा हाइवे पर चैकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक आर.जे. 11 जीए 4194 से 1100 पेटी वियर करीब 26 लाख रूपये की बरामद कर ली। आबकारी एडीओ गंगाचरण शर्मा एवं इंस्पेक्टर जितेन्द्र भदौरिया ने वियर पकड़कर आबकारी विभाग प्रमोद झा को सूचना दे दी। ड्रायवर के पास मिले कागजातों में पहुंचाने का समय निकल चुका था, इसलिये अवैध मानते हुये जप्त कर ली। ट्रक में 500एमएल की 26 हजार कैन बरामद होना बताया गया है।
सरकारी कम्प्यूटर, एलईडी का हो रहा घरेलू उपयोग
ग्वालियर। शासन द्वारा ग्राम पंचायतों को शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये दिये गये कम्प्यूटर एवं सामूहिक मनोरंजन के लिये एलईडी वितरित किये थे, इन सरकारी वस्तुओं का ग्राम पंचायत पदाधिकारी अपने घरों में रखकर निजी उपयोग कर रहे हैं। भितरवार जनपद पंचायत की 82 ग्राम पंचायतों में करीब एक माह पूर्व शासन द्वारा वितरित कम्प्यूटर एलईडी पंचायत पदाधिकारियों के घर लगे हुये हैं। जहाँ उनका दुरूपयोग हो रहा है, पूर्व में हैड स्टार्ट योजना के कम्प्यूटर, टीव्ही आदि उपकरण भी आज तक आम लोगों की पहुंच से दूर बने हुये हैं।
ट्रेन टकराकर व्यापारी की मौत
डबरा। डाउन मैंन लाइन पर दोपहर में ओमप्रकाश गुप्ता 42 पुत्र नाथूराम गुप्ता निवासी जवाहरगंज रेलवे लाइन क्राॅस करते समय रेल गाड़ी से टकराकर मौत हो गई। जीआरपी ने शव जप्त कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया, 2 दिन पूर्व भी एक युवक की मौत इसी तरह रेलवे लाइन क्राॅस करते समय हो गई थी। क्षेत्रीय स्वीकृत अंडरब्रिज बनवाने की मांग की है।
बिजली कंपनी: लापरवाही से नहीं हो रहे कार्य
ग्वालियर। बिजली कंपनी के अधिकारियों की लापरवाही के चलते म.प्र. के मुख्यमंत्री का 24 घंटे बिजली देने का सपना पूरा नजर होते नहीं आ रहा। अधिकारियों और ठेकेदारों की सांठगांठ के चलते, केन्द्र सरकार से आरएपीडीआरपी योजना के तहत 254 करोड़ रूपया मिले थे, इसमें से कंपनी ने वर्ष 2011 में गुजरात की कंपनी को 196 करोड़ रूपये का ठेका एलटी लाइन के जगह केविली करण, घरों के बाहर मीटर लगाने, सर्विस लाइन हटाकर आम्र्ड केविल लगाने, नये स्टेशन स्थापित करने, नये खंबे और ट्रांसफार्मर लगाने के लिये दिया था, इसमें से करीब 150 करोड़ रूपये खर्च कर 70 प्रतिशत काम हो चुका है, कुछ जगहों पर व ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकारियों की लापरवाही व सांठगांठ के चलते कार्य धीमी गति से चल रहे हैं, कई जगह घटिया कविल डालने, घटिया स्विच बाॅक्स डालने निर्धारित मात्रा में गहराई में पोल न लगाने, लोहे की जगह सीमेंट के पोल लगाने, अन्य सामग्री घटिया स्तर की लगाने की शिकायतें मिली हैं, परंतु अधिकारी इन पर ध्यान नहीं दे रहे। ग्रामीण क्षेत्रों में और बुरी हालत है आज भी केविल नहीं डली हैं, दूर गांवों में आज भी बिजली चोरी हो रही है, जिसका खामियाजा आम उपभोक्ता भुगत रहा है।
पुलिस अफसर और बच्चों को अग्रिम जमानत नहीं
ग्वालियर। पीएमटी फर्जीवाड़ा गिरोह के 12 संदिग्ध लोगों की जमानत ग्वालियर खंडपीठ के न्यायमूर्ति एसके गंगेले व न्यायमूति डीके पालीवाल ने खारिज कर दी। खंडपीठ ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुये, पुलिस की जांच जब तक निर्णायक मोड़ पर नहीं पहुंच जाये, संदिग्धों को अग्रिम जमानत दिया जाना उचित नही हैं। पुलिस उप अधीक्षक महीपाल सिंह की बेटी मोनिका यादव, नगर निगम अधिकारी अतिवल सिंह यादव का बेटा अरूण सिंह यादव, चांद खां, रायसिंह चैरसिया, सरिता शर्मा, अरूण कुमार, अतुलराज खटीक, करण सिंह, प्रताप चैधरी, मुकेश कुमार नागर, अरविंद कुमार, रजनीकांत आदि की जमानत की याचिका खारिज कर दी।
सराफा बाजार में लाखों की चोरी
डबरा। सराफा बाजार स्थित दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने करीब 5 लाख से अधिक के मूल्य का सोना चांदी जसवंत सिंह बघेल नामक दुकानदार की दुकान से चोरी कर लिया। जसवंत सिंह बघेल सोने चांदी का काम करते हैं वह किसी ग्राहक का माल दुकान में रात में रखकर गये, सुबह आकर देखा तो ताला टूटा हुआ था। सराफा बाजार जैसे सुरक्षित क्षेत्र में जहां हमेशा पुलिस गार्ड रहता है, चोरी होने से व्यापारियों में हड़कंप है।
रेत खदानों पर पुलिस ने मारा छापा
ग्वालियर। रेत माफिया द्वारा आरक्षक को गोली मारकर घायल कर देने के बाद मुरैना पुलिस ने चंबल नदी किनारे रेत खदानों पर छापा मारकर एक जेसीबी, एक लोडर, तीन टेªक्टर, दो बाइक जप्त कर ली। जवान को गोली लगने के बाद जागे प्रशासन ने टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर मदन कुमार मुरैना ने लेते हुये, व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिये। ग्राम रिठौरा, गड़ौरा आदि की खदानों पर छापामार कार्यवाही की गई। सबलगढ़ एसडीओपी देवेन्द्र कुशवाह ने जप्त टेªक्टर को स्वयं चलाकर मुरैना तक पहुंचाया, एडीशनल एसपी रघुवंशी भदौरिया, जौरा एसडीओपी केडी सोनकिया, सीएसपी प्रवीण भूरिया, टीआई एसपी सिंह, एसडीओपी अंजूलता पटले, टीआई आरके मालवीय, एनएस राजपूत सहित एसएएफ का बल दबिश में शामिल था।
बसपा प्रत्याशी आलोक शर्मा गिरफ्तार, जमानत पर रिहा
ग्वालियर। बसपा प्रत्याशी आलोक शर्मा निवासी टेकनपुर पर नामांकन भरते वक्त धारा 144 और चुनावी आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अग्रिम जमानत खारिज हो जाने के बाद पुलिस के सामने हाजिर होकर गिरफ्तारी दी। जहां से उन्हें सीजेएम कोर्ट में सीजेएन राजेन्द्र चैरसिया की अदालत में पेश किया गया, जहां 25 हजार रूपये की जमानत पर उन्हें रिहा कर दिया गया। अधिवक्ता प्रेमसिंह भदौरिया ने उनकी पैरवी की, आलोक शर्मा का कहना है कि राजनैतिक दबाव में उन पर प्रकरण दर्ज किया है, जिसकी शिकायत उन्होंने चुनाव आयोग से की है।
बीएसएफ स्कूल टेकनपुर का छात्र गायब
ग्वालियर। बीएसएफ स्कूल टेकनपुर का छात्र पाठक काॅलौनी टेकनपुर निवासी पीयूष साहू पुत्र श्रीराम साहू 30 मार्च से घर से अपने दोस्त अजय सिकरवार के साथ ग्वालियर जाने के बाद गायब है, परिजनों ने बिलौआ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुये, साथ ही अजय सिकरवार पर संदेह जताते हुये, एसएसपी संतोष कुमार सिंह को आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की है। एसएसपी ने बिलौआ थाना प्रभारी को गंभीरता से जांच और कार्यवाही के निर्देश दिये हैं।
महिला ने लगाया गेंगरेप का आरोप
ग्वालियर। नावालिग युवती को भगाने के आरोप में जमानत पर छूटी एक महिला ने अपने साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म करने एवं जेवर छीनने का आरोप लगाते हुये, भांडेर थाने में रिपोर्ट की है। 2 नवंबर 2013 यानि करीब 5 माह पूर्व उनाव थाना क्षेत्र के उनाव कस्बे की घटना बताते हुये 26 वर्षीय महिला ने कस्बे के नरेन्द्र पुरोहित, उसके भाई कौशल पुरोहित, दीन पुरोहित, गोलू पुरोहित एवं गल्ली कुशवाह उसका भाई महेश कुशवाह ने 6 दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके जेवरात छीन लिये। मामला भांडेर थाने ने जीरो पर कायमी कर उनाव भेज दिया। उनाव थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज का कहना है कि महिला जिन लोगों पर आरोप लगा रही है, कुछ महीने पहले उन्हीं आरोपियों का सहयोग कर एक किशोरी को भगाया था। आरोप लगाने वाली महिला उसी प्रकरण में अभी छूट कर आई है।
दहेज के लिये की गई थी बहू की हत्या
ग्वालियर। चीनोर के ग्राम बनवार में 4 मार्च को विवाहिता गीता वाई द्वारा आत्महत्या करने पर पुलिस जांच में ससुरालजनों द्वारा आत्महत्या के लिये प्रेरित करना पाये जाने पर घनश्याम बघेल, विद्याबाई, अर्जुन, शारदा, नरेन्द्रसिंह आदि को दहेज के लिये, प्रताडि़त करने के आरोप के सिद्ध होने पर प्रकरण दर्ज कर लिया, उक्त लोगों से प्रताडि़त होकर बहू ने आत्महत्या कर ली।
तेंदुए के हमले से 20 भेड़ों की मौत 5 घायल
ग्वालियर। श्योपुर जिला मुख्यालय से 10 कि.मी. दूर सोईकला कस्बे के पास नंदापुर गांव में बीच बस्ती के बाड़े में बंद 25 भेड़ों पर जंगली तेंदुए ने हमलाकर 20 को मार डाला और 5 को बुरी तरह घायल कर दिया। सुबह ग्रामीणों ने देखा कि भेड़ों के गले पर गहरे दांतों के निशान हैं, कई भेड़ों के तो पेट फाड़ दिये हैं। सभी भेड़ें हीरालाल पुत्र लड्डूलाल गुर्जर की हैं। सुबह जब भेड़ों के बाड़े को देखने गये तो भेड़ें मरी एवं घायल अवस्था में मिली।
