नई दिल्ली। इंडियन ऑयल ने एलपीजी कनेक्शन नहीं रखनेवालों को नए वित्तीय वर्ष में खुशखबरी दी है. इंडियन ऑयल ने 5 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर खुले बाजार में बेचनी शुरू कर दी है. ये सिलेंडर किराना स्टोर्स और सुपर मार्केट में मिलेंगे. इंडियन ऑयल की इस पहल के बाद सिलेंडर की कालाबाजारी को रोकने में मदद मिलेगी.
इंडियन ऑयल ने बताया कि ये सिलेंडर 5 शहरों के 11 स्टोरों पर मिलने शुरू हो गए हैं. इनमें बंगलुरू, चेन्नई, गोरखपुर, लखनऊ और अलीगढ़ शामिल हैं. जल्द ही 50 और शहरों में इन सिलेंडरों को बेचने की योजना है.
इंडियन ऑयल के मुताबिक ग्राहक इस स्कीम के लिए आसानी से अपना नाम लिखवा सकते हैं. इसके बाद वह पास की दुकानों से अपनी सुविधा के अनुसार गैस सिलेंडर भरवा सकते हैं. इससे उन लोगों को फायदा मिलेगा जो किसी कारण गैस कनेक्शन नहीं ले पाते हैं. इसके अलावा दूसरे शहरों से आकर इन शहरों में रहने वालों को भी इससे बहुत सुविधा होगी.
इंडियन ऑयल ने बताया कि इस स्कीम के तहत पहली बार सिलेंडर लेने वालों को सिलेंडर की कीमत जमा करानी होगी. सिलेंडर की कीमत जो 1,600 से 1,700 रुपये रखी गई है. उसके अलावा गैस की कीमत चुकानी होगी. दूसरी बार से सिर्फ गैस के ही पैसे देने पड़ेंगे.
सिलेंडर लेने के पहली बार एक आईडी प्रूफ जैसे कि वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, ऑफिस आईडी, स्टूडेंट आईडी या ऐसा कोई भी दस्तावेज देना होगा.