भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान के ताजा बयान से आहत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इशारों इशारों में अपना दर्द जबलपुर में बयां किया। उन्होंने कहा कि राजनीति तो कीचड़ से भी ज्यादा गंदी हो गई है।
श्री सिंधिया जबलपुर के पनागर एवं बड़े फुहारा के कमानिया गेट में कांग्रेस प्रत्याशी विवेक तन्खा के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजनीति कीचड़ से भी गंदी हो गई है, इसलिए हम सबको देश की राजनीति से घृणा हो गई है। राजनीति के इस दलदल में मंथन करना होगा, तभी इससे अमृत निकलेगा। वर्तमान समय में भ्रष्टाचार, आधारहीन, सिद्धांतहीन राजनीति हो रही है। इसलिए इसमें अब परिवर्तन की आवश्यकता है।
सनद रहे कि शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला करते हुए बयान दिया था कि 'जी हुजूरी करते रहो तो खुश रहते हैं महाराज, अब कुछ बोला है तो उबले उबले घूम रहे हैं।' मामला शिवपुरी में मेडीकल कॉलेज के शिलान्यास से शुरू हो गया है जो दोनों के दिलों में गहरी दरारों तक जा पहुंचा।