इंदौर/आलीराजपुर। सियागंज के इलेक्ट्रिकल्स सामान के व्यापारी और उनके दो दोस्तों की रविवार दोपहर आलीराजपुर में खंडवा-वडोदरा हाईवे पर सड़क हादसे में मौत हो गई। तीनों अपने दोस्त के लिए दवाई लेने सेंट्रो कार से झाबुआ जा रहे थे। ग्राम दीपा की चौकी के पास सामने से आ रहे रेत भरे ट्रक से टक्कर हो गई।
ट्रक कार को करीब 50 फीट तक घसीटता ले गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक भाग गया। ग्रामीणों ने शवों को कार से निकाला। उधर, व्यापारी की पत्नी को मौत की जानकारी नहीं दी गई है। वह पति की सलामती की दुआ कर रही है।
व्यापारी रोहित शाह (65) निवासी पत्रकार कॉलोनी थे। मित्र सुनील जैन ने बताया रोहित की सियागंज में किरण इलेक्ट्रिकल्स नाम से दुकान है। वे मप्र और इंदौर इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। रविवार सुबह वे अपनी कार से दोस्त इंदौर निवासी मनोज शर्मा और नीमच के रहने वाले जिनेंद्र जैन के साथ साढ़े 11 बजे झाबुआ के लिए निकले थे। उनके साथी को पथरी या कैंसर की बीमारी है, जिसकी दवा लेने जा रहे थे। दोपहर में उनके छोटे भाई किरण के पास किसी का कॉल आया, जिससे घटना की जानकारी मिली। वे परिजनों के साथ मौके के लिए रवाना हो गए।