क्या सिंगरौली को ऐसा सिंगापुर बनाएंगे सीएम: कांग्रेस

भोपाल। सिंगरौली में हुए गैंगरेप के मामले में कांग्रेस ने सीधे सीएम को घेर लिया है। कांग्रेस ने सवाल किया है कि क्या सीएम सिंगरौली को कुछ इसी तरह का सिंगापुर बनाना चाहते हैं।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि प्रदेश में जब से भाजपा सत्ता पर काबिज हुई है तब से कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

प्रशासन का ताना-बाना अस्त-व्यस्त हो गया है। यही कारण है कि प्रदेश में चोरी, बलात्कार, लूट, हत्या मामूली बात हो गई है। प्रदेश में चोरी, बलात्कार और लूट की घटनाओं के प्रकरण में मध्यप्रदेश देश में नंबर 1 पर बना हुआ है। प्रदेश की राजधानी के ग्रामों में महिलाओं के साथ बलात्कार की घटनाओं में इजाफा हो रहा है।

उन्होंनें बताया कि गत दिवस सिंगरौली शहर में एक 16 वर्षीय नाबालिंग आदिवासी लड़की के साथ चलती बस में सामूहिक रूप से बलात्कार की घटना से रोगटे खड़े हो जाते हैं कि आखिर यह प्रदेश बलात्कार की घटनाओं में विश्व रिकार्ड बनाने में लगा हुआ है। रविवार को दोपहर 2 बजे के करीब सिंगरौली के बेढ़न थाना कोतवाली अंतर्गत करोटी-उर्वि मार्ग पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ी मिली एक नाबालिग लड़की ने बताया कि वह बेढ़न में अपनी बुआ के यहां आई हुई थी और वह घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रही थी तभी एक बस रूकी जिसमें कुछ लोग पहले से बैठे हुए थे। बस कहीं किसी बारात को लेने जा रही थी जिसका क्रमांक डच् 66च् 0152 हैं। इस बस में बैठे लोगों ने लड़की को बस में जबरदस्ती बैठा लिया और चलती बस में तीन व्यक्तियों द्वारा जिसके नाम राजबली, बरबल तारक एवं शुक्ल प्रसार बताये गये हैं के द्वारा सामूहिक बलात्कार किया गया और इतना ही नहीं लड़की को बेहोशी की हालत में करीब 4 बजे चलती बस से फेंक दिया गया। गांव के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां उसकी हालत गंभीर है।

श्री धनोपिया ने कहा है कि एक तरफ प्रदेश के मुख्य मंत्री राजनीतिक लाभ के उद्देश्य से महीने में दो बार सिंगरौली का भ्रमण करते हैं और कहते नहीं थकते कि सिंगरौली को सिंगापुर बना देंगे। दूसरी तरफ सिंगरौली जिले में कानून-व्यवस्था एक दम बद से बदतर हो गई है। जिस जिले की ऐसी बदहाल कानून व्यवस्था हो उसके सिंगापुर बनाने की बात करना हास्यास्पद है। पहले सरकार को वहां पर लोगों की सुरक्षा और मां-बहनो के मान-सम्मान के सुरक्षा की चिंता करना चाहिए। 

आपने कहा है कि घटना में संलिप्त बस मालिक एक रसूखदार व्यक्ति है और भाजपा के जुडे हुए हैं । ऊपरी दबाव के कारण उसके खिलाफ कोई कानून कार्रवाई नहीं हो रही है और उसकेा बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। इस जघन्य अपराध में तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार करने और बस मालिक के खिलाफ कार्रवाई के मामले में पुलिस की लापरवाही सामने है। अतः मुख्य मंत्री एवं गृह मंत्री को चाहिए कि वे संबंधित थाने के थानेदार और घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित करें।

प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता ने घटना की न्यायिक जांच की मांग करते हुए दुष्कर्म के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने तथा पीडि़त नाबालिग लड़की के परिवार को तत्काल समूचित आर्थिक सहायता देने एवं बालिका का सरकारी खर्च पर पूरा इलाज कराने की मांग की है।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!