भोपाल। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री निशांत वरवड़े ने कहा कि वह स्वयं हेलमेट पहनकर मेगा बाइक रैली में शामिल होंगे।
अधिकारियों को भी चाहिए कि वह स्वयं और अपने कार्यालय के अन्य अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ चार अप्रैल को सुबह 10 बजे के पहले हेलमेट लगाकर मेगा बाइक रैली में शामिल हों और लाल परेड ग्राउंड पहुंचे।
मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित होने वाली रैली के संबंध में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयुक्त नगर निगम श्री विशेष गढ़पाले सहित जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे।