छिंदवाड़ा। मैंने ईमानदारी के साथ अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया है, कलाकारी की राजनीति करना मुझे नहीं आता। वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ ने मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह व भाजपा पर निशाना साधते हुए यह टिप्पणी की।
उन्होंने कहा कि ब़़डी सभाओं में आकर्षक भाषण देने वाले मुख्यमंत्री ने किसानों, मजदूरों व आदिवासियों के लिए कुछ नहीं किया। मैं इनके चेहरों पर खुशी लाकर दिखाऊंगा। नाथ ने स्टार प्रचारक प्रकाश जैन के साथ परासिया विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बारंगाखुर्द और ग्राम डुड्डी में सभाएं कीं।
जैन ने कहा कि छिंदवा़डा के लिए कमलनाथ विकास के सूत्रधार हैं, इनका साथ कभी मत छूटने दीजिएगा। नाथ ने कहा कि ग्रामों में स़़डक बिजली पानी, प्रधानमंत्री ग्रामीण स़़डक योजना, राजीव गांधी विद्युत परियोजना व केंद्र सरकार की योजनाओं से ही मिली है। राज्य सरकार ने नाम बदलकर इन्हें अपना नाम देने का प्रयास किया है। मुख्यमंत्री खुद को किसान का बेटा बताते हैं और हर बार किसान को कमजोर नहीं प़़डने देने की बात करते हैं, लेकिन न तो उन्होंने अतिवृष्टि से खराब हुई फसल का मुआवजा दिया, न ओला पी़ि़डत किसानों की सुध ले रहे हैं। केन्द्र ने पैसा नहीं दिया, यह कहकर पी़ि़डत किसानों को गुमराह ही करते आ रहे हैं।
गांवों के लिए क्या किया?
कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस लोगों को एकसूत्र में जो़डकर सबकी भलाई की बात सोचती है। केंद्र सरकार की योजनाओं को अपनी योजना बनाकर चतुराई की राजनीति हमने नहीं की। उन्होंने ग्रामवासियों से कहा कि शिवराज सिंह से पूछें की उन्होंने गांवों के लिए क्या किया है। अपनी कथित योजनाओं का बखान व झूठी घोषणाओं के अलाव कुछ नहीं किया है।
भाजपा राज में प्रशासन मनमानी कर रहा है, गरीब लोगों की बात कर्मचारी सुनते नहीं हैं। ऐसी सरकार से किसी को भी फायदा मिलने वाला नहीं है। ये दिलों को तो़डते हैं, हम दिलों को जो़डते हैं।
