इंदौर. ट्रेजर आईलैंड (टीआई) मामले में सीबीआई द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह सहित छह लोगों को दी गई क्लीन चिट पर सवाल उठाते हुए शिकायतकर्ता ने कोर्ट में आवेदन दिया है। आरोप लगाया है कि सीबीआई ने साक्ष्य छिपाकर झूठी रिपोर्ट पेश की।
टीआई मामले में ईओडब्ल्यू गत वर्ष चालान पेश कर चुका है। बाद में दिग्विजय सिंह सहित छह लोगों के खिलाफ खात्मा प्रतिवेदन पेश किया। इसके खिलाफ शिकायतकर्ता की याचिका पर हाई कोर्ट इंदौर ने सीबीआई को जांच के आदेश दिए थे। सीबीआई ने गत दिनों जांच रिपोर्ट पेश की जिसमें दिग्विजयसिंह सहित सभी को क्लीन चिट दे दी। बुधवार को विशेष न्यायाधीश डीएन मिश्र के समक्ष सुनवाई में शिकायककर्ता पूर्व पार्षद महेश गर्ग ने आवेदन पेश कर कहा कि पूर्व में पेश स्टेटस रिपोर्ट भी कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर बनाई गई।