इन दिनों तो सितारे भी साथ नहीं दे रहे दिग्विजय सिंह का

आचार्य अशोक भारद्वाज। मध्यप्रदेश की राजनीति के दूसरे चाणक्य और केन्द्र की राजनीति में मजबूती से स्थापित हो चुके दिग्विजय सिंह फिलहाल अपने लक्ष्य की तरफ आगे नहीं बढ़ पाएंगे। तारे बता रहे हैं कि वो वहां तक नहीं पहुंच पाएंगे जहां उन्हें होना चाहिए।

दिग्विजय सिंह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता हैं। वर्तमान में वे कांग्रेस पार्टी में महासचिव हैं। दिग्विजय का जन्म राघौगढ़ में सामंती परिवार में 28 फरवरी 1948 को कुंभ लग्न व तुला राशि में हुआ।

आपने प्रारंभिक शिक्षा डेली कॉलेज इंदौर से प्राप्त की व इसके बाद श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, इंदौर से ही इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की।

आप सक्रिय राजनीति में 1971 में आए व राघौगढ़ नगरपालिका अध्यक्ष बने। 1984, 1992 में आपको लोकसभा चुनाव में विजय मिली। 1993 और 1998 में आपने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

दिग्विजय के जन्म के समय सूर्य लग्न में शनि की राशि कुंभ में है अत: आपका जीवन कहीं ना कहीं किसी भी रूप में चर्चित रहा। राजनीति यानी दशम भाव का स्वामी मंगल वक्री होकर सप्तम से दशम भाव को देखने के कारण ही आप दस साल तक मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री रहे।

सूर्य-मंगल का समसप्तक योग राजनीति के लिए उत्तम होता है लेकिन दशम का मंगल वक्री होने से हानि भी देता है। राजनीति के उच्च शिखर तक पहुंचना मुश्किल है।

दिग्विजय वाणी से चतुर है। वाणी भाव में भाग्येश उच्च का शुक्र व वाणी भाव का स्वामी गुरु एकादश लाभ भाव में स्वराशि का होने से हमेशा वाणी की वजह से चर्चा में रहे।

तृतीय भाव में मेष का राहु होने से दिग्विजय विरोधियों पर भारी पड़ते हैं। शनि वर्तमान में उच्च का होकर नवम से वक्र गति से भ्रमण कर रहा है व जन्म के समय भी वक्री ही है अतः आपका सफल होना संदिग्ध ही रहेगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!