हर रोज रूप बदल लेतीं हैं सपा की इन्दौर प्रत्याशी

shailendra gupta
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी (सपा) की उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरीं नेहा शर्मा का चुनाव प्रचार करने का तरीका औरों से जुदा है। वह अपनी और पार्टी की खूबियां तो गिना ही रही हैं, साथ ही विरोधियों पर करारा प्रहार करने के लिए बहुरूपिया अंदाज में प्रचार कर रही हैं।

इंदौर संसदीय क्षेत्र में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सुमित्रा महाजन और कांग्रेस के सत्यनारायण पटेल के बीच है, मगर चर्चाओं में सपा उम्मीदवार नेहा शर्मा है। इसकी वजह उनका प्रचार करने का अंदाज है। वह हर रोज एक नए रूप में नजर आती हैं।

नेहा ने शुक्रवार को कुछ इस तरह का पहनावा पहना और श्रृंगार किया, कि उन्हें देखते ही भाजपा उम्मीदवार सुमित्रा महाजन का आभास होने लगा। साड़ी पहनने से लेकर आंखों पर चढ़ा चश्मा और बालों की स्टाइल लगभग महाजन से मिलती नजर आई। इतना ही नहीं, नेहा ने सड़क पर जगह-जगह अपनी बात कही और जनता के बीच पहुंचकर जवाब-सवाल भी किए।

नेहा ने महाजन के तौर पर जनता के सवालों के जवाब अपने ही अंदाज में दिए, और पिछले कार्यकालों में विकास कार्य न कर पाने की मजबूरी भी बताई। कुछ सवालों के जवाब ऎसे थे जो घपलों घोटालों को बयां कर रहे थे।

सपा उम्मीदवार शनिवार को नए अंदाज में सड़कों पर नजर आई, इस बार वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का रूप धारण किए हुए थीं। सिर पर पगड़ी थी तो चेहरे पर सफेद दाढ़ी, इतना ही नहीं, सुर्ख लाल कुर्ते पर क्रीम कलर की जैकेट, सफेद पैजामा और आंखों पर सुनहरे फ्रेम का चश्मा, पूरी तरह मोदी जैसा।

प्रचार का नेहा का यह अंदाज लोगों को खूब भरमा रहा है। वह बहुरूपिया बनकर जिस भी क्षेत्र में जाती हैं, लोग उन्हें देखने जमा हो जाते हैं। नेहा का कहना है कि वे इस तरह से प्रचार सिर्फ इसलिए कर रही हैं, ताकि लोगों में जागृति आए और मतदाता जान सकें कि उनके जो सांसद हैं और भावी प्रधानमंत्री का दावा कर रहे हैं, उनकी हकीकत क्या है।

नेहा ने जिस दिन उम्मीदवारी का पर्चा भरा था, उस दिन वे दुर्गा का रूप धारण कर निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय पहुंची थीं, जिस पर उन्हें हिदायत दी गई थी। इसके अलावा उन्होंने अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर कर बीआरटीएस की रेलिंग को तोड़ा था। इसके चलते वह जेल भी गई थीं।

सपा उम्मीदवार नेहा के प्रचार के इस अंदाज से भले ही वोट बैंक न बढ़े, चुनाव नतीजे चाहे जो आएं, मगर इंदौर में वह सुर्खियां खूब बटोर रही हैं।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!