भोपाल। मध्यप्रदेश के मशहूर शर्मा बंधुओं पर गिरफ्तारी की तलवार फिर लटक गई है। एसटीएफ आचार संहिता खत्म होने से पहले उन्हें गिरफ्तार कर सकती है। फिलहाल उनसे एक बार फिर पूछताछ की व्यूहरचना की जा रही है।
हालांकि, इस संबंध में एसटीएफ की तरफ से अभी तक कोई तारीख तय नहीं की गई इै। इससे पहले एसटीएफ व्यापमं महाघोटाले में शामिल रहे पूर्व परीक्षा नियंत्रक पंकज त्रिवेदी, सीनियर सिस्टम एनालिस्ट नितिन मोहिन्द्रा, चंद्रकांत मिश्रा और अजय सेन के भी बयान दर्ज करना चाहती है। ऎसे में उनको फिर से प्रोडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि यह कवायद हाल ही में गिरफ्तार हुए धनराज यादव और आरके शिवहरे मामले के बाद सामने आई दूसरी जानकारियों के सबूत जुटाने के लिए की जा रही है।