भोपाल। डायरेक्ट सेलिंग मार्केट में आईल प्रॉडक्ट का अजीब गोरखधंधा उजागर हुआ है। लोग केशकिंग के लिए आर्डर करते और उन्हें सप्लाई में मिलता केशक्वीन। दिल्ली पुलिस की एक छापामार कार्रवाई में केशक्वीन की 4426 बाटल जप्त की गईं हैं।
बताया जा रहा है कि केशकिंग की उत्पादक कंपनी से जुड़े कुछ लोगों ने केशकिंग से मिलता जुलता ब्रांड तैयार किया और नाम रखा केशकिंग। इसके बाद केशकिंग के आर्डर उठाना शुरू किए और केशक्वीन की सप्लाई। इस गोरखधंधे ने केशकिंग के कारोबार में अच्छी खासी सेंधमारी कर डाली। अंतत: केशकिंग ने दिल्ली हाईकोर्ट की शरण ली और न्यायालय के आदेश पर दिल्ली की लोकल कमिश्नर गुरमीत कपूर ने इन्दौर में छापामार कार्रवाई कर केशकिंग के नाम पर सप्लाई के लिए तैयार की गईं केशक्वीन की 4426 बाटल जप्त कर लीं।