ग्वालियर। सागर से परीक्षा देकर लौट रहे परीक्षार्थियों ने भिंड कोटा पेसेंजर में जमकर हंगामा काटा। उन्होंने ट्रेन की खिड़कियों के कांच तोड़ दिए और चालक को इंजन से खींचकर बुरी तरह पीटा।
घटना बिरला स्टेशन की है। हंगामा करीब 2 घंटे तक चला। छात्रों ने भिंड-कोटा पसेंजर ट्रेन ने जगह न मिलने पर पथराव शुरु कर दिया। छात्रों ने पथराव कर ट्रेन की कई खिडकियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और ट्रेन ड्राइवर को भी इंजन से उतार कर मारपीट की। मौके पर पहुंची पुलिस लाठियां भांजकर छात्रों को भगाया। इस दौरान भिंड-कोटा पसेंजर ट्रेन स्टेशन पर लगभग तीन घंटे खड़ी रही, जिसे बाद में जीआरपी के जवानों ने ट्रेन में पूरी चेकिंग के बाद रवाना किया।