मध्यम में भर्ती घोटाला उजागर होते ही क्यों लगी जनसंपर्क आफिस में आग: कांग्रेस

भोपाल। मध्यप्रदेश कांंग्रेस ने बुधवार को जनसंपर्क संचालनालय के गोदाम में लगी आग पर सवाल उठाया है। कांग्रेस का कहना है कि माध्यम में भर्ती घोटाला उजागर होते ही आग लगाकर सबूतों को नष्ट किया गया है।

प्रदेश कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता केके मिश्रा ने बुधवार को दोपहर में राजधानी भोपाल के बाणगंगा स्थित जनसंपर्क संचालनालय के गोदाम में लगी आग को जानबूझकर आग लगाना बताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने दो दिन पूर्व सोमवार को ही जनसंपर्क और माध्यम में 200 से अधिक फर्जी नियुक्तियों, 75 करोड़ रूपयों के विज्ञापन घोटाले, फर्जी फिल्म घोटाला, पेपर खरीदी घोटाला, विदेश यात्रा घोटाला, वीडियो रथ रिकार्ड घोटाल और फर्जी एनजीओ को लाखों-करोड़ों रूपयों के विज्ञापन घोटालों का आरोप लगाते हुए उसे प्रमुखता से उजागर किया था।

ठीक उसके दो दिन बाद जनसंपर्क के गोदाम में लगाई गई आग एक गंभीर घटना है। कांग्रेस को आशंका है कि इस आग में भ्रष्टाचार/घपले/घोटालों का रिकार्ड जान बूझकर जला दिया गया है, ताकि रिकार्ड नष्ट किया जा सके। श्री मिश्रा ने इस घटना को सामान्य घटना के रूप में न लेते हुए घटना में शामिल दोषी व्यक्तियों को गिरफ्तार किये जाने और उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!