भोपाल। हफ्तेभर बाद ही भोपाल से नवाब परिवार का रिश्ता खत्म हो जाएगा। तीन सौ सालों से नवाब परिवार और भोपाल का नाता जोडे रखने वाला फ्लैग स्टाफ हाउस को बेचने पर नवाब परिवार ने रजामंदी जता दी है।
नतीजे में कीमती सामान का बंटवारा और फ्लैग हाउस का सौदा तय हो जाने के नतीजे में हफ्तेभर में नवाब परिवार मय सामान के भोपाल से रवाना हो जाएगा। सूत्रों के मुताबिक नवाब परिवार को अगले एक सप्ताह में फ्लैग स्टाफ हाउस खाली करना है। मंगलवार को फ्लैग स्टा फ हाउस के तहखानों में रखे सामान की लिस्टिंग की गई। बताया जा रहा है कि बुधवार को सारे सामान का अंतिम बटवारा हो जाएगा।
गौरतलब होगा कि नवाब परिवार इससे पहले भोपाल और आसपास मौजूद अपनी सारी जायदाद बेच चुका है। इसमें चिकलौद स्थित कोठी के साथ ही 800 एकड़ कृषि भूमि, नूर उस सबाह कोठी, कोहेफिजा स्थित जमीनों का सौदा नवाब पटौदी के जीवन काल में ही हो गया था। नवाब पटौदी ने इन जायदादों में अपनी दो बहनों सालेहा सुल्तान व सबीहा सुल्तान को हिस्सा नहीं दिया था, जिसके चलते उन्होंने कोर्ट में केस दायर कर दिए थे। आयशा सुल्तान यानी शर्मिला टैगोर की कोशिशों के चलते विवादों को बातचीत से सुलझाने पर सहमति बन सकी।
