भोपाल। लोकसभा चुनाव क्षेत्र सतना से भाजपा प्रत्याशी के रूप में गणेशसिंह चुनाव लड़ रहे हैं एवं उनके भाई दुर्योधन सिंह दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश का सतना से प्रकाशन करते हैं एवं वहीं उक्त समाचार पत्र के संपादक हैं, जिनके द्वारा भाजपा के पक्ष में खुलकर एकतरफा समाचार प्रकाशित कराकर मतदाताओं को भ्रमित किया जा रहा है।
जिसकी शिकायत प्रदेश कांगे्रस प्रवक्ता जे.पी. धनोपिया ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से करते हुए मांग की है कि पेड न्यूज के खर्च की राशि भाजपा प्रत्याशी के चुनाव खर्च में जोड़ी जावे साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जाए।
उन्होंने शिकायत में कहा है कि सतना से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश में भाजपा प्रत्याशी के भाई द्वारा समाचारों को चुनाव प्रचार करने की तर्ज पर तैयार कर एकतरफा छापा जाता है, जिसमें भाजपा की बढ़त एवं एक प्रकार से जीत सुनिश्चित दर्शायी जाती है और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी अजयसिंह राहुल की छवि के विपरीत समाचारों को मनगढ़ंत आधारों पर तैयार कर प्रकाशित किया जाता है।
उक्त समाचार को पढ़कर संसदीय क्षेत्र सतना के मतदाता भ्रमित हो रहे हैं। उक्त कृत्य जानबूझ कर भाजपा प्रत्याशी गणेशसिंह द्वारा कराया जा रहा है। इस संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी सतना को समाचार पत्र की कतरनों सहित शिकायत की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
श्री धनोपिया ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि सतना से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र जनसंदेश के भाजपा प्रत्याशी द्वारा नामांकन प्रस्तुत करने की तिथि से आज दिनांक तक के सभी अंकों की जांच करायी जाकर जो विज्ञापन रूपी समाचार प्रकाशित किये गये हैं, उनका विज्ञापन मूल्य निर्धारित कर भाजपा प्रत्याशी गणेशसिंह के चुनाव व्यय में जोड़ा जावे साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जावे, जिससे कि लोकसभा चुनाव का मतदान स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके।