भोपाल। मध्यप्रदेश कॉडर के पांच आईएएस अफसर केन्द्र के एडिशनल सेक्रेट्री पैनल में शामिल किए गए हैं। इनमें प्रमुख सचिव पयर्टन विभाग बीपी सिंह, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी जयदीप गोविन्द और केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात विजया श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव और रश्मि शुक्ला शर्मा शामिल हैं।
1984 बैच के आईएएस अफसरों को केन्द्र में एडिशनल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्ति के लिए जो पैनल तैयार की गई है उसमें सबसे ज्यादा मध्यप्रदेश के अधिकारी हैं। पूरे देश के 41 आईएएस अफसरों का पैनल में नाम हैं जिसमें से पांच आईएएस अफसर मध्यप्रदेश कॉडर के हैं। मध्यप्रदेश के बाद यूपी कॉडर से तीन, अंध्रप्रदेश से तीन, महाराष्टÑ से तीन, झारखंड बिहार और हिमाचल प्रदेश से दो आईएएस अफसरों को इस पैनल में शामिल किया गया है। राजस्थान से सिर्फ एक ही आईएएस अफसर को इस पैनल में शामिल किया गया है।