भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद श्री एम. वैंकेया नायडू 2 अप्रैल को इंदौर और उज्जैन में रहेंगे। आप 2 अप्रैल को हैदराबाद से विषेष विमान द्वारा प्रातः 9.45 बजे इंदौर पहंुचेगे।
प्रातः 11 बजे इंदौर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। आप 12.50 बजे इंदौर से हेलीकाॅप्टर द्वारा उज्जैन पहंुचेंगे। दोपहर 1.30 बजे उज्जैन के भगवान महाकाल मंदिर से प्रारंभ होने वाली नामांकन रैली में सम्मिलित होंगे। उसके पश्चात दोपहर 2 बजे सामाजिक न्याय परिसर में आयोजित संसदीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे उज्जैन से हेलीकाॅप्टर द्वारा इंदौर पहंुचकर दोपहर 3.30 बजे हैदराबाद रवाना होंगे।