मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा कार्यक्रम (2 से 5 अप्रैल)

भोपाल। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 से 6 अप्रैल तक प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। आप 2  अप्रैल को श्योपुर, कोलारस, गोहद और सेवढ़ा में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे।

श्री शिवराज सिंह चौहान 3 अप्रैल को प्रातः 9.45 बजे नियमित हेलीकाॅप्टर द्वारा भोपाल से पिपरिया जिला होषंगाबाद, प्रातः 11.15 बजे पिपरिया से गोटेगांव जिला नरसिंहपुर, दोपहर 12.50 बजे गोटेगांव से सौंसर जिला छिंदवाडा, दोपहर 2.30 बजे सौंसर से चांद जिला छिंदवाडा, दोपहर 3.40 बजे चांद से परसवाडा जिला बालाघाट, शाम 5.30 बजे परसवाडा से सिवनी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आप शाम 6.45 बजे सिवनी से वायुयान द्वारा भोपाल प्रस्थान करेंगे।

श्री चौहान 4 अप्रैल को प्रातः 11.10 बजे नियमित हेलीकाॅप्टर द्वारा भोपाल से विदिशा पहुंचकर लोकसभा प्रत्याषी के नामांकन भरने के समय साथ रहेंगे। दोपहर 1 बजे विदिशा से बीनागंज जिला गुना, दोपहर 2.30 बजे बीनागंज से मुंगावली जिला अशोकनगर, दोपहर 3.50 बजे कोलारस से पिछोर जिला शिवपुरी में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। आप शाम 5.05 बजे पिछोर से ग्वालियर पहुंचकर भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

आप 5 अप्रैल को प्रातः 10.30 बजे नियमित विमान द्वारा भोपाल से जबलपुर, प्रातः 11.15 बजे जबलपुर से केवलारी जिला सिवनी, दोपहर 12.35 बजे केवलारी से लांजी जिला बालाघाट, दोपहर 1.55 बजे लांजी से बैहर जिला बालाघाट, दोपहर 3.05 बजे बैहर से अंजनिया जिला मंडला, शाम 4.05 बजे अंजनिया से बरगी जिला जबलपुर पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। शाम 5.20 बजे बरगी से जबलपुर नगर पहुंचकर जनसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि 8 बजे जबलपुर से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!