ln medical college की मान्यता रोकी

भोपाल। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने भोपाल के एलएन मेडिकल कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 2014 में एडमिशन पर रोक लगा दी है। काउंसिल ने यह निर्णय कॉलेज के औचक निरीक्षण की रिपोर्ट के आधार पर लिया है।

काउंसिल ने यह निरीक्षण कांग्रेस के सांसद प्रेमचंद्र गुड्डू की शिकायत की जांच करने किया था। गुड्डू ने काउंसिल को कॉलेज में एडमिशन और टीचिंग स्टाफ की भर्ती में अनियमितता की शिकायत की थी।

निरीक्षण में ये खामियां मिलीं
ओपीडी में 505 मरीजों को इलाज देने का रिकार्ड मिला, जबकि काउंसिल के मानकों के मुताबिक 900 मरीज ओपीडी में इलाज दिया जाना था। आईपीडी में सिर्फ 231 मरीज भर्ती मिले, जबकि 500 मरीज आईपीडी में भर्ती होना जरूरी था। 7 सीनियर रेसिडेंस डॉक्टर 50 साल से ज्यादा उम्र के मिले।

''काउंसिल ने शैक्षणिक सत्र 2014 की मान्यता फिलहाल रोक दी है। जल्द ही काउंसिल में दोबारा निरीक्षण के लिए आवेदन करेंगे। काउंसिल ने जो कमियां बताई है, वे दूर की जाएगी।''
अनुपम चौकसे
डायरेक्टर
एलएन मेडिकल कॉलेज, भोपाल

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!