भोपाल। मध्यप्रदेश विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे 23 मार्च से 25 मार्च तक भिण्ड, शिवपुरी तथा ग्वालियर जिलों का दौरा करेंगे।
इस दौरे के अनुसार वे 23 मार्च, रविवार को सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर द्वारा चुनावी कार्यक्रम हेतु भोपाल से प्रस्थान कर पूर्वान्ह 11 बजे गोहद पहुंचेंगे और वहां से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे मेहगांव तथा अपरान्ह 3.30 बजे रोन में चुनावी कार्यक्रम एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।
आपका उस दिन का रात्रि विश्राम भिण्ड में रहेगा। श्री कटारे 24 मार्च, सोमवार को सुबह 9.30 बजे भिण्ड से प्रस्थान कर चुनावी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पूर्वान्ह 11 बजे शिवपुरी पहंुचेंगे और वहां से दोपहर 1 बजे रवाना होकर दोपहर 2 बजे वापिस भिण्ड जा जाएंगे, जहां वे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लंेगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे।
नेता प्रतिपक्ष श्री कटारे 25 मार्च, मंगलवार को दोपहर 12 बजे भिण्ड में लोकसभा चुनाव की कांगे्रस प्रत्याशी श्रीमती इमरती देवी के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचेंगे। वे दोपहर 2 बजे भिण्ड से प्रस्थान कर दोपहर 2.30 बजे दिनारा (करेरा विधानसभा) पहुंचकर चुनावी कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरान्ह 3.30 बजे दिनारा से प्रस्थान कर शाम 4 बजे डबरा जिला ग्वालियर पहुंचकर वहां भी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे। आप सायं 5 बजे डबरा से ग्वालियर के लिए प्रस्थान कर वहां 5.20 बजे पहुंचेंगे और चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे।