भोपाल। गुरुवार को बीएसएनएल परिसर में वेतन काटे जाने का विरोध कर रहे इंजीनियर्स पर पुलिस ने बल प्रयोग किया है। इंजीनियरों का आरोप है कि अपनी मांगों को लेकर देश भर के दस हजार इंजीनियर्स ने जंतर-मंतर पर हड़ताल की थी।
इस दौरान मप्र सर्किल से 320 कर्मचारियों ने भी हड़ताल में भाग लिया था। देश के सभी सर्किलों ने कर्मचारियों को हड़ताल पर रहने के बाद भी पूरा वेतन दिया था, लेकिन मप्र सर्किल ने सभी इंजीनियर्स का वेतन काट लिया। जब वे जीएम से बात करने गए तो उन्होंने पुलिस बुलाकर पिटवाया और उनके विरुद्ध मामला दर्ज कराया। इस बार में जीएम प्रशासन प्रकाश बल्लार का कहना है कि इंजीनियर और एसडीओ ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।