12 मार्च को बुध कुम्भ मेंप्रवेश करेंगे. इसका निम्न प्रभाव संभव है :
1) मेष : कानूनी मसलों में पक्ष में परिणाम आ सकते हैं, पत्रकारिता , मीडिया आदि में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहेगा ,लोगों को जमानत मिल सकती है , लम्बी यात्रा हो सकती है.
2) वृषभ : संगीत कला के क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा, स्व प्रयासों से धनोपार्जन के अच्छे योग हैं, नए घर के तलाश कर सकते हैं, कार्य क्षेत्र में प्रबल रहेंगे.
3) मिथुन : लम्बी यात्रा और धार्मिक विचार मन में रह सकते हैं ,सॉफ्टवेर और इंजिनियर लोगों के लिए अच्छा रहेगा , प्रेम सम्बन्ध अचानक समाप्त हो सकते हैं ,आपको ख्याति मिल सकती है और कार्य क्षेत्र अच्छा रहेगा.
4) कर्क : क़र्ज़ चूका सकते हैं , गुप्त आय हो सकती है ,यात्रा में हानि के योग हैं , नौकरी में नयी जिम्मेदारी मिल सकती है.
5) सिंह : पति / पत्नी से आय हो सकती है , दिमाग उत्तेजित रहेगा ,दोस्त मदद करेंगे , विदेश यात्रा के भी योग हैं ,नयी साझेदारी शुरू हो सकती है ,सम्मान और ख्याति मिलेगी .
6) कन्या : नौकरी बदल सकते हैं , आय बढ़ सकती है ,मामा से मुलाकात हो सकती है , परीक्षा और साक्षात्कार में सफल रहेंगे .बड़े लोगों का सहयोग मिलेगा.
7) तुला : आपके जीवन में प्रेम रोमांस आ सकता है ,आप ऐसी भावना के साथ लोगों से मिल सकते हैं ,पुराने कार्य पूर्ण होंगे ,संगीत कला मनोरंजन में रूचि रहेगी .
8) वृश्चिक : कार्यक्षेत्र में समस्या है ,आप छोड़ने के विषय में भी सोच सकते हैं ,बीमारी से मुक्ति के भी योग हैं , प्रेम सम्बन्ध में भी रुकावट आ सकती है ,गुप्त संबंधों के कारण मान हानि हो सकती है .
9) धनु : अच्छा समय है , धन्गमन और नए सामान खरीद सकते हैं ,भाई बंधू सहयोग करेंगे , छोटी यात्रा हो सकती है ,निजी जीवन में छोटी मोटी समस्या आ सकती है.
10) मकर : गुप्त आय संभव है ,नयी चीज़ें खरीद सकते हैं , धार्मिक दृष्टिकोण रहेगा , कार्यक्षेत्र में विरोध झेलना पड़ सकता है .
11) कुम्भ : नए सम्बन्ध और कार्य संभव हैं , कोई नया प्रेम प्रसंग आ सकता है , मस्ती मौज में ज्यादा मन रहेगा , व्यवहार में जल्दबाजी और जल्दी क्रोधित होने की प्रव्र्रत्ति बढ़ेगी .
12) मीन : घर से दूर जा सकते हैं , कार्य की अधिकता रहेगी , पत्नी मायके जा सकती है , व्यापारिक कार्यों में विलम्ब हो सकता है .
--------------------------
ज्योतिषाचार्य रमन पिछले 10 वर्षों से ज्योतिष द्वारा जन साधारण की समस्याओं को सुलझाने का काम कर रहे हैं। वे मूलत: कंप्यूटर इंजिनियर हैं। श्री रमन बहुत समय से भारत की सबसे प्रसिद्द ज्योतिष वेब साईट www.astrosage.com, www.astrocamp.com पर अपनी सेवा अपलब्ध करा रहे हैं। इनके संपर्क में आने वाले अधिकतर लोग अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत के होते हैं।
श्री रमन का ध्येय आपको आपकी समस्याओं के सही स्पष्ट और तार्किक निराकरण बताना है न की ग्रहों और नक्षत्रों द्वारा डराना जैसा की आज के युग में बहुत आम हो गया है।
ऐसे कई योग है जो की होते ही नहीं है किन्तु आम जनता को इनके नाम पर मूर्ख बना कर धन वसूल लिया जाता है. आजकल के युग में जिसे देखिये वोह उपायों के पीछे भाग रहा है किन्तु उपाय सभी पर कारगर नहीं होते, उपायों में रत्न, हवन , जाप का बड़ा महत्त्व है किन्तु उस से भी बड़ा महत्त्व ध्येय का होता है. गलत कामों के कोई उपाय नहीं होते. उपाय से आपको फायदा होगा की नहीं यह भी आपकी कुंडली में प्रदर्शित हो जाता है .
ज्योतिषाचार्य श्री रमन यथार्थ ज्योतिषीय उपायों का सुझाव देते हैं।
Astrologer.raman51@gmail.com