मंडला। गत दिवस विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मण्डला ए.पी. दुबे उनका कार्यालयीन स्टाफ और राज्य अध्यापक संघ के प्रतिनिधियों की चर्चा अध्यापकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर हुई।
राज्य अध्यापक संघ की ओर से डी.के.सिंगौर, रवीन्द्र चैरसिया और प्रकाश सिंगौर शामिल थे। लम्बी चर्चा के बाद यह निर्धारित हुआ कि जिन 6 अध्यापकों को अब तक क्रमोन्नति का लाभ नहीं मिला है उन्हैं तत्काल क्रमोन्नति दी जायेगी। पूर्व में क्रमोन्नति प्राप्त कर चुके सभी अध्यापकों को एरियर्स का भुगतान होगा, 20 संविदा शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में नियुक्ति की कार्यवाही प्राथमिकता से की जायेगी।
2 मार्च 2013 या उसके बाद नियुक्त हुये अध्यापकों के वेतन का निर्धारण उनके न्यूनत्तम वेतन 3000, 4000 और 5000 मंे 1.62 के गुणांक के आधार पर किया जायेगा और अन्तरिम राहत भी प्रदान की जायेगी। पदोन्नत अध्यापकों को अन्तरिम राहत देने के लिये उनके सेवाकाल की गणना प्रथम नियुक्ति दिनांक से ही की जायेगी। राज्य अध्यापक संघ ने चर्चा को सार्थक बताते हुये ब्लाक के अध्यापकों की समस्याओं का निराकरण 15 मार्च के पूर्व हल करने की बात रखी।