भोपाल। पिछले दिनों बड़े ही दुखी मन से भाजपा छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाली अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को कांग्रेस ने विलासपुर से मैदान में उतारा है।
कांग्रेस की पहली सूची में कई नाम रणनीतिक तौर पर फाइनल किए गए हैं। अटलजी की भतीजी करुणा शुक्ला को टिकिट देकर कांग्रेस ने साबित करने का प्रयास किया है कि जिन अच्छे लोगों को बीजेपी में जगह नहीं मिल रही, कांग्रेस में उनको महत्व दिया जा रहा है। यह मामला भाजपा के लिए हमेशा ही पीड़ादायक रहेगा। क्योंकि करुणा शुक्ला के बीजेपी से रिजाइन करने के बाद बीजेपी उन पर कभी कोई लांझन नहीं लगा पाई। जैसे कि सामान्यत: अटलजी के भांजे पर भाजपाई लगाया करते हैं।